कन्नड़ की सबसे चर्चित फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' का ट्रेलर इस समय पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सभी को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था। इस मूवी में एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में हैं।


हैदराबाद (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर इस समय केजीएफ फिल्म के चैप्टर 2 का ट्रेलर बहुत ट्रेंड कर रहा है। यश स्टारर की फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पहले भारतीय ट्रेलर का रिकॉर्ड बनाया है। यह ट्रेलर पांच भाषाओं में 109 मिलियन से अधिक बार देखा गया।रिलीज की चर्चा जोरों-शोरों परसोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने गर्व से कहा, "रिकॉर्ड..रिकॉर्ड..रिकॉर्ड.. रॉकी को यह पसंद नहीं है, वह टालता है, लेकिन रिकॉर्ड्स रॉकी को पसंद करता है! वह इससे बच नहीं सकता। कन्नड़: 18M तेलुगु: 20M हिंदी: 51M तमिल: 12M, मलयालम: 8M # KGFChapter2Trailer # KGFChapter2”। दर्शक रॉकिंग स्टार यश के फैन्स प्रशांत नील की अद्भुत सिनेमैटोग्राफी, विस्फोटक एक्शन और निर्देशन की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। ट्रेलर को देखकर रिलीज की चर्चा जोरों-शोरों पर है।संजय दत्त भी हैं फिल्म में
बॉलिवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। केजीएफ-चैप्टर 2 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। इस मूवी को प्रशांत नील ने लिखा और डायरेक्ट किया है, लेकिन यह विजय किरागंदूर के प्रोड्यूस किए हुए होम्बले फिल्म्स बैनर के अंदर बनी है। फिल्म को नॉर्थ इंडिया के मार्केट में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स ने प्रजेंट किया है।

Posted By: Kanpur Desk