महान तबला वादक पद्मविभूषण पं। किशन महराज के 92वें जन्मोत्सव पर आयोजित किया गया समारोह

VARANASI:

सामाजिक संस्था जनकल्याण परिषद की ओर से बुधवार को महान तबलावादक पद्मविभूषण पं। किशन महराज का 9ख्वां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। रामकटोरा स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में आयोजित इस समारोह में कलाकारों ने अपनी कला साधना से पं। किशन महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत शिल्पी बनर्जी की गणेश वंदना से हुई। उसके बाद फेमस सिंगर सुचरिता गुप्ता ने अपने सधे गले की सुरमयी आवाज का जादू बिखेरा। तबले पर संगत ललित कुमार ने व हारमोनियम पर सौरभ श्रीवास्तव ने साथ दिया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति के रूप में अमरेन्द्र मिश्र ने मंच संभाला और सितार के तारों को झंकृत कर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी। किशन मिश्र ने तबले पर उनका साथ दिया। सौरव मिश्र गौरव मिश्र के युगल कथक नृत्य की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट राज्यमंत्री कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिरकत की। उन्होनें भारत रत्‍‌न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के मकबरे का निर्माण कराने और संगीत विद्यालय की स्थापना करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के गंगा सहाय पाण्डेय ने व स्वागत पं। किशन महाराज की सुपुत्री अंजलि मिश्रा ने किया।

Posted By: Inextlive