वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही खत्म हुई टी-20 क्रिकेट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को दुनिया का सबसे तेजी से उभरने वाला बल्लेबाज माना जा रहा है। हम आप को इस क्रिकेटर के नाम से जुड़ी एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो दिलचस्‍प तो है पर उसे पढ़ कर आप को हंसी आना लाजमी है। आप को पता है राहुल नाम उनके पिता की एक गलती के चलते पड़ा है।


लिटिल मास्टर के फैन थे राहुल के पिताराहुल के पिता एनआईटी में प्रोफेसर हैं और माता राजेश्वरी लोकेश यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मंगलोर में लेक्चरर हैं। टीम इंडिया के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर केएल राहुल के नाम की कहानी बहुत दिलचस्प है। राहुल के पिता डा. केएन लोकेश पूर्व इंडियन क्रिकेटर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के जबरा फैन में से एक थे। उन्होंने फैसला किया था कि जब भी उनके घर बेटे का जन्म होगा उसका नाम गावस्कर के बेटे रोहन के नाम पर ही रखेंगे। जब गलती से रख दिया बेटे का नाम
जब केएन लोकेश अपने बेटे का नामकरण कर रहे थे तब रोहन नाम भूल गए। उन्हें लगा कि गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है। यही नाम उन्होंने अपने बेटे का भी रख दिया। राहुल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छक्के के साथ तीन शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक किसी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है। इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra