अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव का वो समय तो आपको अच्‍छे से याद होगा जब एक मशहूर बीयर कंपनी ने लोगों को आकर्षित करने के लिए अपने ब्रांड का नाम तक बदल डाला था। ये बीयर कंपनी थी बडवाइजर। कंपनी ने अपना नाम बदलकर अमेरिका रखा था। इसके पीछे कारण था चुनाव के दौरान अमेरिकी नोगरिकों को आकर्षित करना। वैसे ये बीयर कंपनी ही दुनिया की अकेली कंपनी नहीं जिसने किसी कारण से अपने नाम में अजीबो-गरीब बदलाव किया। कई और कंपनियां भी ऐसे बदले अजीब नामों का उदाहरण बन चुकी हैं। अब अपने गूगल को ही ले लीजिए। आइए देखें किन-किन बड़ी कंपनियों ने समय रहते बदला अपने ब्रांड का नाम।


1 . गूगल दुनिया का सबसे मशहूर सर्च इंजन गूगल से तो हर कोई वाकिफ होगा। आप इससे जुड़ा एक बड़ा सच जानकर चौंक जाएंगे कि इस सर्च इंजन का असल में शुरुआती नाम था BackRub। 1996 में इस सर्च इंजन को इसी नाम से जाना जाता था। ये वो समय था जब इसके फाउंडर लैरी पेज और सर्गी बीन ने स्टैंडफोर्ड में इसको मिलकर शुरू किया था। 1997 में इसके फाउंडर्स ने इसका नाम बदलका गूगल रख दिया। बताते हैं कि इन्हें ये Google नाम गणित के एक खेल googol से मिला था। 3 . ब्लैकबेरी स्मार्टफोन


कैनेडियन स्मार्टफोन और टैबलेट कंपनी ब्लैकबेरी को 1984 में लॉन्च किया गया था। उस समय लोगों ने इसको रिसर्च इन मोशन के नाम से जाना था। फिर जनवरी 2013 में कंपनी के फाउंडर माइक लैजारिडिस और डुगलस फ्रेगिन ने इसका नाम बदलकर ब्लैकबेरी कर दिया था।5 . याहू स्टेनफोर्ड के स्टूडेंट्स जेरी यांग और डेविड फाइलो ने मिलकर जेरीस गाइड के नाम से एक साइट शुरू की। 1994 में ये साइट दुनिया के सामने आई, लेकिन जल्द ही इसका नाम याहू में तब्दील हो गया। 7 . पैनासोनिक

जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक का असल में जन्म 1935 में मत्सुशिता इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के नाम से हुआ था। कई सालों तक इसका नाम यही रहा। 2008 में कंपनी के फाउंडर्स ने इसका नाम बदलकर पैनासोनिक रख दिया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma