डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के ल‍िए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उसने अब आधार ऐप एमआधार लॉन्‍च कर द‍ि‍या है। जि‍ससे अब इसे हमेशा अपने साथ रखने में लोगों को कोई परेशानी नही होगी क्योंक‍ि अब एमऐप से यह हर वक्‍त मोबाइल पर मौजूद रहेगा। आइए जानें इस एमआधार ऐप के बारे में...


एंड्रायड स्मार्टफोन के लिएसरकार ने एमआधार ऐप लॉन्च किया है। इस एमआधार ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बनाया है। इसके लॉन्चिंग ट्वीट में कहा गया है कि #mAadhaar लॉन्च हो गया है। अब एंड्रॉयड पर चलने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऐसे में अब यह आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। अभी सिर्फ एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है। खोने व गिरने का डर भी नहींयह फिलहाल अभी बीटा वर्जन पर में है। इस ऐप को स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के बाद लोगों के पास पेपर फार्मेट की जगह मोबाइल में पूरा आधार कार्ड रहेगा। इस एमआधार ऐप में यूजर का नाम, उसकी जन्मतिथि, लिंग और पता उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूजर की तस्वीर और आधार नंबर भी इसमें लिंक होगा। इस एमऐप से पेपर बेस्ड आधार कार्ड के खोने व गिरने का डर भी नहीं होगा।
बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर


इस एमआधार ऐप में वही नंबर वैलिड होगा जो आधार कार्ड में पहले से रजिस्टर होगा। वहीं यह TOTP टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड से दिखाया जा सकेगा। इसी के जरिए यह अपडेट भी होगा। वहीं इसकी सुरक्षा को लेकर भी खास ध्यान रखा गया है। इसमें एक बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है। एक बार यह लॉक हो जाने के बाद तब तक अनलॉक नहीं होगा जब तक यूजर खुद अनलॉक नहीं करेगा।गूगल वालों सावधान! इंडिया ने भी बना ली ड्राइवरलेस गाड़ी, दिखती है ऐसी

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra