बात जासूसी की चल रही हो तो फ‍िलहाल हमारे दिमाग में जो सबसे पहला नाम गूंजा वह है जासूस ब्‍योमकेश बक्‍शी. ऐसा हो भी क्‍यों न अब बता कर लें 2015 में ही बंगाली भाषा में रिलीज हुई फ‍िल्‍म 'शजरूर कांता' की या फ‍िर हिंदी में रिलीज हुई फ‍िल्‍म 'डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी' की. इन दिनों चारों ओर इन्‍हीं की जासूसी के चर्चे हैं. ये बात सिर्फ इसी साल के एक्‍ट्रेस कोंकणा सेना शर्मा और धरितिमान चटर्जी की 'शजरूर कांता' या फ‍िर सुशांत सिंह राजपूत की हिंदी फ‍िल्‍म 'डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी' की नहीं है बल्कि ब्‍योमकेश नाम के जासूस को हम सब 1967 से जानते हैं. तब से अब तक करीब 10 फ‍िल्‍मों और अनगिनत टीवी सीरियल्‍स में हम अलग-अलग चेहरों में इनके किरदार को जीवंत होता देख रहे हैं. हर बार सामने आए इनके नए चेहरे के साथ इनके पत्‍नी और बच्‍चे के रूप भी बदलते रहे. तो क्‍या आप जानते हैं कि कौन है इस जासूस की पत्‍नी और बेटा. आखिर किसने जन्‍म दिया ब्‍योमकेश बक्‍शी को. आइए मिलवाएं आपको इनके पूरे परिवार से.

मिलिए इस जासूस के जनक से
सबसे पहला सवाल कि किसने जन्म दिया ब्योमकेश बक्शी को. आपको बता दें कि एक खासे प्रसिद्ध बंगाली लेखक शाराबिंदु बंद्योपाध्याय को जासूसी पर कहानियां लिखने का बहुत शौक था. इन्होंने अपने बंगाली जासूसी साहित्य के जासूस हीरो को नाम दिया ब्योमकेश बक्शी का. शाराबिंदु ने ब्योमकेश को लेकर जासूसी पर कुल 30 कहानियां लिखीं हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या ब्योमकेश बक्शी अपने जीवन में बिल्कुल अकेले हैं. तो नहीं, ऐसा नहीं है. शाराबिंदु की रचनाओं में ब्योमकेश अकेले नजर नहीं आते. इनके साथ इन्होंने इनको दिया पूरा परिवार भी. इसमें शामिल हैं इनकी पत्नी और बच्चे.
ऐसा है इस जासूस का परिवार
यूं तो जासूसी की दुनिया में ब्योमकेश बक्शी के साथ उनका असिस्टेंट अजीत हमेशा नजर आता है. आइये आपको मिलाएं इनकी पत्नी और बच्चे से भी. इस प्रसिद्ध जासूस की पत्नी का नाम सत्यावती था. इन दोनों के एक बेटा भी था, जिसका नाम इन्होंने खोका रखा था. सत्यावती और खोका दोनों ब्योमकेश्ा के साथ उनकी हर एक कहानी में नजर आए हैं और आगे भी नजर आते रहेंगे.
ब्योमकेश को पसंद नहीं था जासूस कहलाना
रचना के अनुसार ब्योमकेश जासूसी जरूर करते थे, लेकिन उन्हें खुद को जासूस कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. ऐसे में इन्होंने अपने पेशे को नाम दिया 'सत्यनवेशी' का. 'सत्यनवेशी' का हिंदी में अर्थ होता है 'सच को खोजने वाला'. ऐसे में जो लोग ब्योमकेश के ज्यादा करीबी होते थे वो उन्हें इसी नाम से बुलाते थे 'सत्यनवेशी ब्योमकेश बक्शी'.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma