प्‍यार में किस बड़ा इंर्पोटेंट है लेकिन उससे भी जरूरी है किस करने का तरीका क्‍योंकि आपने अगर गलत तरीके किस किया तो हो सकता है कि आप के प्‍यार की गाड़ी ट्रैक से उतर जाए और आप उसे मिस कर दें। इसलिए जब किस करें कुछ बातों का ध्‍यान जरूर रखें। आइये जानें क्‍या हैं ये महत्‍वपूर्ण बातें।

ये पहले प्यार की खुश्बू
जीहां प्यार में आपके मुंह से आने वाली महक बड़ी महत्वपूर्ण होती है। ये सांसो को ही नहीं रिश्तों को भी महका सकती है। ऐसे में किस करने से पहले ध्यान रखें कि आपके मुंह से बदबू ना आये, इसके लिए जरूरी हो तो माउथ फ्रेशनर खाने के बाद ही किस करें।

किस का दर्द
जी हम कोई चोट लगने वाले खतरनाक किस की बात नहीं कर रहे बल्कि उस आम समस्या की बात कर रहे हैं जो किसी के भी साथ हो सकती है, यानि मुंह के छाले। अगर दोनों पार्टनर्स में से किसी के मुंह में छाले हैं तो लिप टू लिप किस तो बिलकुल ना करें। ये इंफेक्शस हो सकते और प्यार की जगह तकलीफ को बढ़ा सकते हैं।

भीगे होंट तेरे
अगर आपने ये गाना सुना है तो आप समझ सकते हैं कि कटे फटे ड्राई होंट संसेशन नहीं इरिटेशन पैदा करते हैं इसलिए कभी भी ऐसा मौका ना आने दें। अपने लिप्स को लिप बाम और क्रीम से हमेशा साफ्ट और जूसी बनाये रखें।

जुबान संभाल कर
यहां हम जुबान संभाल कर बोलने के लिए नहीं किस में जीभ के इस्तेमाल में एतिहात बरतने के लिए कह रहे हैं। कुछ लोगों को किस के दौरान टंग का यूज सेंसुअस लग सकता है पर ये तभी होगा जब इसका इस्तेमाल आप कम करें। हर समय जीभ का किस के दौरान प्रयोग करने से कई बार उलझन पैदा कर सकता है।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth