कोलकाता पुलिस ने राज्य चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद भाषण पर मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ की। भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल रहे मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ टीएमसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के निशाने पर अब अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती आ गए हैं। मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने बुधवार को पूछताछ की। हाल ही में अप्रैल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल रहे मिथुन चक्रवर्ती से चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद भाषण को लेकर पूछताछ की गई है। तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कोलकाता के मानिकतला पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती भड़काऊ भाषण देकर समर्थकों उकसा रहे थे। इसके अलावा कई ऐसे डाॅयलाग्स का इस्तेमाल किया जिससे साफ है कि वह हिंसा का समर्थन कर रहे थे।

Kolkata Police questions Mithun Chakraborty over controversial speech during state poll campaign
Read @ANI Story | https://t.co/WgBUbBNcwE pic.twitter.com/qSM8FC1Iqm

— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2021


आपको यहां मारेंगे और शव श्मशान में उतरेंगे
एक चुनाव अभियान के दौरान चक्रवर्ती ने अपने भाषण में अपनी फिल्मों के डाॅयलाग्स का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि "मारबो एखानेे लाश पोर्बे शोशने (आपको यहां मारेंगे और शव श्मशान में उतरेंगे)।" हालांकि इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती पहले ही कह चुके हैं कि राजनीतिक बदला लेने के लिए उन पर इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से यह डाॅयलाॅग्स बोला था। पिछले महीने संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीती थीं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 77 सीटें मिली हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें आई हैं।

Posted By: Shweta Mishra