टेस्‍ट मैच अब अपने इतिहास को धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। जहां एक ओर इसमें डे-नाइट मैच कराए जाने पर विचार हो रहा तो वहीं अब लाल की जगह गुलाबी रंग की गेंद इस्‍तेमाल होने जा रही है।

5 महीने बाद पहला मैच
खबरों की मानें, तो टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद का रंग चढ़ने वाला है। यानी कि अभी तक जो टेस्ट मैच लाल रंग की गेंद से खेले जाते थे, वह अब नए रंग में दिखेंगे। गुलाबी गेंद का परीक्षण पूरा हो गया है और यह मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऑस्ट्रेलिया में नवंबर में पहला डे- नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जाता है तो गुलाबी रंग की क्रिकेट गेंद इसमें यूज किए जाने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की योजना बना रहा है। जोकि एडिलेड, ब्रिस्बेन और होबार्ट ग्राउंड्स पर हो सकते हैं।
पांच साल की मेहनत
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूकाबुरा के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रेट इलियट इस पहल से काफी खुश हैं। इलियट का कहना है कि, कूकाबुरा की गुलाबी गेंद का पिछले 5 सालों में एमसीसी, ईसीबी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी तरह से एग्जॉमिन किया है। जिसके चलते यह गेंद अब इंटरनेशनल टेस्ट मैच के लिए तैयार है। इसके अलावा इलियट का यह भी मानना है कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के अन्य सदस्यों जैसे सीएसए (क्रिकेट साउथ अफ्रीका) और डब्ल्यूआईसीबी (वेस्ट इंडीज) के पास इन गेंदों को भेजा है और वे घरेलू स्तर पर इसके प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari