संडे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलने उतरे श्रीलंकन बैट्समैन कुमार संगकारा ने अपने बल्ले के साथ तो रिकॉर्ड बनाया ही पर उनके हेलमेट ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाने में उनकी हेल्प की. जानते हैं क्‍या था वो रिकॉर्ड.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग करते हुए श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा ने सेंचुरी बनायी तो उनके कांफीडेंस को बढ़ाने में शायद उनके नए हेलमेट का भी काफी योगदान था. इस हेलमेट को पहने के बाद दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने सिर के पीछे और गर्दन को एक्ट्रा सिक्योरिटी देने वाला मसूरी का नया हेलमेट पहना. आपको याद होगा कि जब पिछले साल नवंबर में आस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक मैच में खेलने के दौरान सिर में बाउंसर लगने से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी. इसके बाद से खिलाड़ियों की खेलने के दौरान सिक्योरिटी  को लेकर बहस शुरू हो गई थी. तभी इस मसूरी हेलमेट का नाम चर्चा में आने लगा था.
ब्रिटेन की क्रिकेट ऐसेसरी बनाने वाली कंपनी मसूरी ने इस महीने की शुरूआत में स्टेमगार्ड पेश किया था, जिसे मधुमक्खी के छत्ते जैसे प्लास्टिक और फोम से बनाया गया है. यह सिर के पीछे और गर्दन को भी सिक्योर करता है. मसूरी ने आईसीसी को स्टेमगार्ड मुहैया कराए हैं, जिससे कि खिलाड़ी इन्हें टेस्ट कर सकें. संगकारा संडे को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में इसे पहनने वाले पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने सेंचुरी भी लगायी. इस मैच में सेंचुरी बना कर संगकारा ने वर्ल्ड कप में सेंचुरीज की हेटट्रिक जमा दी है. हालांकि इसके बावजूद मैच में श्रीलंका को ऑस्ट्रेटलिया से 64 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth