ALLAHABAD : महाकुंभ पुलिस भी अब सोशल हो चुकी है. कुंभ पुलिस इलाहाबाद ने सोशल साइट फेसबुक पर अपना पेज बनाया है जिस पर कुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां अपडेट की जा रही हैं. इस पेज में अपडेट डिटेल इंग्लिश में की जाती है ताकि हिन्दी भाषी ही नहीं बल्कि साउथ इंडियन से लेकर विदेशी श्रद्धालुओं तक को समझने में कोई पॉब्लम न हो. अब अगर आपसे कोई आन लाइन कुंभ से जुड़े कोई भी क्वेयरी करता है तो उसे फेसबुक पर कुंभ पुलिस इलाहाबाद पेज ओपन करने की सलाह दे सकते हैं.

कुंभ की महत्ता को जाने फेसबुक पर kumbh police ALLAHABAD सर्च करते ही पेज खुल जाएगा। इस पेज में कुंभ एसएसपी, एसपी और सीओ के नाम और फोन नंबर दिए हुए हैं ताकि किसी को कोई भी इंक्वायरी करनी हो तो वह सीधे कॉल सकता  इसके साथ ही फेसबुक प्रोफाइल पर कुंभ से जुड़ी सभी मान्यताओं के बारे में भी ब्रीफ में डिटेल दिया है। कुंभ के बारे में बताया गया है कि यह 12 साल बाद आता है। भारत में इसकी खास मान्यता है। भगवान ब्रह्मा से जुड़ी मान्यताओं के बारे भी बताया गया है. 

टूरिस्ट को न हो प्राब्लम

ऐसा पहली बार है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में अपडेट और सटीक जानकारी इलाहाबाद कुंभ पुलिस दे रही है। जी हां फेसबुक के इस प्रोफाइल में इलाहाबाद के बारे में तो पूरी डिटेल है ही, साथ ही विश्व के किसी भी कोने से इलाहाबाद पहुंचने की पूरी जानकारी भी दी गई है। जैसे अगर आपको इलाहाबाद पहुंचना है तो आप किस साधन से पहुंच सकते हैं। अगर कोई विदेशी आता है तो उसे इंडिया में दिल्ली या मुम्बई तक फ्लाइट मिलेगा। फिर दिल्ली या मुम्बई से इलाहाबाद पहुंचने के लिए क्या करना पड़ेगा। दरअसल, इलाहाबाद के लिए डायरेक्ट कोई फ्लाइट नहीं है। ऐसे में अगर किसी को यहां पहुंचना है तो वह दिल्ली या मुम्बई से बनारस या लखनऊ एयरपोर्ट तक आ सकता है। लखनऊ या बनारस से ट्रेन से बस से इलाहाबाद पहुंचने का इंतजाम करना होगा। इसके साथ ही कुंभ से जुड़ी फोटोग्राफ्स भी अपडेट की जा रही है। प्रयाग में आने के बाद यहां पर क्या-क्या खास है, कहां-कहां श्रद्धालु घूमने जा सकते हैं, इसकी भी डिटेल फेसबुक पर अवेलेबल है. 


Posted By: Inextlive