महाकाल का दर्शन कर लौट रही शकुंतला हुई शिकार

दो यात्री हुए घायल, स्टेशन पर पैसेंजर रहे परेशान

ALLAHABAD: झांसी कानपुर रेलवे रूट पर रविवार की भोर में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से क्या उतरे पूरा एनसीआर हिल गया। जिसमें 117 पैसेंजर्स की मौत हो गई, वहीं 180 घायल हो गए। दुर्घटना में मारे गए ग्वालियर, इंदौर, पटना, वाराणसी, मुगलसराय के दर्जनों पैसेंजर्स के बीच इलाहाबाद की भी एक महिला यात्री शामिल रहीं, जो पति व बेटी-दामाद के साथ महाकाल का दर्शन कर इलाहाबाद लौटते समय हादसे का शिकार हो गयी। वहीं इलाहाबाद के दो अन्य पैसेंजर भी घायल हुए हैं।

गुजरात दर्शन कर लौट रही थी

इलाहाबाद के झूंसी थाना क्षेत्र के अलमापुर की रहने वाली शकुंतला पांडेय 68 वर्ष अपने पति श्याम दत्त पांडेय व सेरांव के रहिया गांव निवासी दामाद शिवचंद और बेटी देवसुता के साथ गुजरात दर्शन के लिए गई थीं। गुजरात दर्शन के बाद वे उज्जैन पहुंची। जहां सभी ने महाकाल का दर्शन किया और फिर इलाहाबाद आने के लिए इंदौर पटना एक्सप्रेस में सवार हो गई। जिन्हें कानपुर तक आना था, फिर कानपुर से इलाहाबाद की ट्रेन पकड़ना था। लेकिन काल को तो कुछ और ही मंजूर था। पुखरायां के पास हुए हादसे में शकुंतला देवी की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति श्याम दत्त पांडेय को भी चोट आई। इसके अलावा बेटी व दामाद बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोट आई। दोपहर बाद जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।

दहशत में दिखे पैसेंजर

कानपुर हादसे का असर दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स पर भी दिखा। अपनी सुरक्षा को लेकर पैसेंजर्स चिंतित दिखे। रेलवे काउण्टर पर चक्कर लगाते हुए दुर्घटना की जानकारी हासिल करते रहे। कुछ लोग अपने परिजनों का हालचाल पूछने इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंचे। कानपुर हादसे का असर दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों पर तो नहीं पड़ा, लेकिन झांसी रूट की ट्रेनें इलाहाबाद रूट से गुजारी गई।

इलाहाबाद होकर गुजरी ये ट्रेनें-

11124 ग्वालियर-बरौनी मेल परिवर्तित मार्ग झांसी-बादां-मानिकपुर-इलाहाबाद के रास्ते चलाई गई।

- 19167 साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बांदा-भीमसेन-कानपुर-मानिकपुर-इलाहाबाद के रास्ते गुजारी गई।

11015-11016 कुसीनगर एक्सप्रेस बांदा-मानिकपुर-इलाहाबाद के रास्ते गुजारी गई।

घनघनाते रहे हेल्प लाइन नंबर

पुखरायां में घटित रेल दुर्घटना को लेकर लोगों में अपने रिस्तेदारों व परिजनों का हालचाल जानने को लेकर चिंता बनी रही। बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर पूछताछ की। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दुर्घटना से संबंधित जानकारी हेतु हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया- जो इस प्रकार है-

पुखरांया 05113-270239, झांसी 05101072, उरई-051621072, कानपुर-05121072, इलाहाबाद- 05321072, टूण्डला 056121072, अलीगढ़ 05711072, इटावा 056881072, फतेहपुर 051801072

ये हैं घायल-

1. ज्ञान प्रकाश 36 वर्ष- पुत्र श्याम लाल- निवासी इलाहाबाद

2. अभय श्रीवास्तव निवासी फूलपुर

Posted By: Inextlive