- सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में युवा शटलर लक्ष्य सेन स्वर्ण पदक से एक कदम रह गए दूर

- उत्तराखंड की कुहू गर्ग को मिला कांस्य पदक

DEHRADUN: सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के युवा शटलर लक्ष्य सेन स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रह गए। उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले लक्ष्य सेन सबसे कम उम्र के शटलर हैं। वहीं, उत्तराखंड की कुहू गर्ग को कांस्य पदक मिला है। प्रतियोगिता में पहली बार उत्तराखंड ने दो पदक जीते हैं।

प्रतियोगिता में लक्ष्य ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

पटना, बिहार में एक से सात फरवरी तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में उत्तराखंड के क्भ् वर्षीय शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के हर्षल दानी को ख्क्-क्ख् व ख्क्-क्फ् से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनका फाइनल मुकाबला पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा से हुआ। सौरभ वर्मा ने लक्ष्य सेन को सीधे सेटों में ख्क्-क्फ् व ख्क्-क्ख् से हराकर सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में एकल खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि मिश्रित युगल वर्ग में उत्तराखंड की कुहू गर्ग को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कुहू व धु्रव कपिला की जोड़ी को आंध्र प्रदेश के सात्विक व एयर इंडिया की मनीषा ने क्8-ख्क् व क्फ्-ख्क् से हराया।

Posted By: Inextlive