अमरीका की एंटी डोपिंग एजेंसी उसा़डा का कहना है कि मशहूर साइकलिस्ट लांस आर्मस्ट्रॉन्ग की टीम ने डोपिंग का सबसे अत्याधुनिक पेशेवर और सफल तरीका अपनाया जो अब तक खेल की दुनिया में देखने को नहीं मिला.

उसाडा ने बुधवार को कहा है कि वो 41 वर्षीय आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ मामले की पूरी रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट में आर्मस्ट्रॉन्ग के उन पूर्व 11 साथियों के गवाही भी शामिल हैं जो यूएस पोस्टल सर्विस की टीम में उनके साथ रहे हैं। वैसे आर्मस्ट्रॉन्ग डोपिंग के आरोपों को गलत बताते हैं लेकिन उन्होंने उसाडा के आरोप का प्रतिवाद भी नहीं किया है।

'पक्के' सबूतों का दावाउसाडा के मुख्य कार्यकारी ट्राविस टी टायगार्ट ने एक बयान में कहा कि आर्मस्ट्रॉन्ग की टीम के खिलाफ डोपिंग के "पक्के और ठोस सबूत" हैं। वे आर्मस्ट्रॉन्ग के मामले में अपना "तार्किक फैसला" अंतरराष्ट्रीय साइकलिंग संघ (यूसीआई), विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) और विश्व ट्रायथलॉन निगम को भेजेंगे।

यूसीआई के पास उसाडा के फैसले के खिलाफ वाडा से शिकायत करने के लिए 21 दिन का समय है। ऐसा न करने पर उसे आर्मस्टॉन्ग के सभी सात टूर डे फ्रांस खिताब छीनने के फैसले पर अमल करना होगा और उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाना होगा। आर्मस्ट्रॉ़न्ग अभी ट्रायथलॉन में हिस्सा ले रहे हैं।

अपने बयान में टायगर्ट ने कहा कि एक हजार से ज्यादा पन्नों वाली रिपोर्ट में आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ “जबरदस्त” सबूत हैं। इसमें 26 लोगों की गवाहियां हैं जिनमें 15 लोगों को यूएस पोस्टल सर्विस टीम और डोपिंग की गतिविधियों की जानकारी रही है।

यूसीआई पर आरोपउन्होंने कहा कि टीम की डोपिंग साजिश "पेशेवर तरीके से तैयार की गई जिसमें खिलाड़ियों को इस तरह खतरनाक दवाएं लेने के लिए तैयार और मजबूर किया जाता है ताकि वे पकड़े न जा सके। इससे उनके बारे में किसी को पता भी नहीं चलता था और प्रतियोगिताओं में कामयाबी पाते रहे."

आर्मस्ट्रॉन्ग के जिन पूर्व साथियों ने गवाही दी है उनमें ग्रेओर्ग हिनकैपी, टेलर हैमिल्टन और फ्लोयड लैंडिस शामिल हैं। डोपिंग के कारण ही लैडिंस का 2006 का टूर डे फ्रांस खिताब छीन लिया गया था।

उन्हें हाल ही में स्विस अदालत ने अंतरराष्ट्रीय साइकलिंग यूनियन की मानहानि का दोषी करार दिया था। लैंडिस ने आरोप लगाया कि यूसीआई ने आर्मस्ट्रॉन्ग को डोपिंग के आरोपों से बताया।

Posted By: Inextlive