महिला एथलीटों के यौन उत्पीडऩ के दोषी पाए गए अमेरिकी जिमनास्टिक टीम के पूर्व चिकित्सक डॉ. लैरी नासर 54 को 175 साल की सजा सुनाई गई है। डॉ. नासर चार ओलंपिक खेलों में अमेरिकी टीम के साथ जुड़ा रहा था। इस दौरान उस पर ओलंपिक विजेताओं समेत करीब 160 खिलाडिय़ों के यौन शोषण का आरोप लगा था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान नासर ज्यादातर समय सिर झुकाए खड़ा रहा। उसे सजा मिलते ही कोर्ट में उपस्थित पीडि़त खिलाडिय़ों की आंखों में आंसू आ गए। सभी ने एक दूसरे से गले लगकर अदालती फैसले पर एक दूसरे को बधाई दी। बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामले में नासर पहले से 60 साल की सजा काट रहा है।


आलोचना के बाद यूनिवर्सिटी अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफामहिला एथलीटों ने नासर के साथ यूएसए जिमनास्टिक्स और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पर भी शोषण के आरोपों को नजरअंदाज करने का केस दर्ज करवाया था। नासर कुछ दिनों तक यूनिवर्सिटी में भी कार्यरत था। इस संबंध में आलोचनाओं के बाद यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं यूएस ओलंपिक समिति ने यूएस जिमनास्टिक्स के सभी निदेशकों के इस्तीफे की मांग की है।  उल्लेखनीय है कि नासर ने अपने बचाव के लिए इंघम जिले के सर्किट कोर्ट में याचिका दायर की थी। नासर का कहना था कि महिलाओं ने रुपये और प्रसिद्धि पाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। हालांकि, जज ने इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया।77 परसेंट इंडियन लड़कियां हुई 'सेक्सुअल हैरेसमेंट' का शिकार: UN रिपोर्ट2016 में लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप
मालूम हो कि सबसे पहले 2016 में रसैल डेनहालेंडर ने नासर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। इसके बाद ओलंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीत चुकीं जिमनास्ट सिमोन बाइल्स, गैबी डगलस, ऐली रेसमन और मैककायला मारोनी समेत कई महिला एथलीटों ने नासर पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता जिम्नास्ट ऐली रेसमन ने नासर को संबोधित करते हुए कहा कि तुमने जिन लोगों का उत्पीडऩ किया, वे आज ताकत बन चुकी हैं। तुम कुछ भी नहीं हो।रहें अलर्ट! कहीं आपके बच्चे भी ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार तो नहीं बन रहे

Posted By: Satyendra Kumar Singh