-बिशप जॉनसन स्कूल में सोमवार को छूटे हुए कर्मचारियों की ट्रेनिंग आज

-अनुपस्थित रहे तो प्रशासनिक अधिकारी ले सकते हैं कड़ा फैसला

PRAYAGRAJ: छह दिन चली चुनाव ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे हैं तो आज जरूर जाइए. क्योंकि लोकसभा चुनाव में पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी की ट्रेनिंग में पहुंचने का आखिरी मौका है. इसमें वह लोग शामिल होंगे जो अभी तक अनुपस्थित रहे हैं. यह लोग आज भी ट्रेनिंग सेंटर बिशप जानसन स्कूल नहीं पहुंचे तो जेल जाना पड़ सकता है. क्योंकि अधिकारियों ने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

426 के लिए है ट्रेनिंग

सोमवार को सेंटर पर 426 कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग होनी है. इसमें पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट संबंधी जानकारी दी जाएगी. यह सभी अभी तक अनुपस्थित रहे हैं. ट्रेनिंग में कुल मिलाकर 12375 कर्मचारियों को बुलाया गया था. जो लोग आज नहीं आएंगे उनकी सर्विस बुक में भी यह लिखा जाएगा.

गर्मी से बचाव के लिए निर्देश

उधर प्रशासन ने बढ़ते तापमान को देखते हुए ट्रेनिंग में जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि दूसरे चरण में मतदान अधिकारी द्वितीय और तृतीय की ट्रेनिंग होने जा रही है. प्रयागराज में 12 मई को मतदान होना है और इसके लिए लगभग 5 हजार बूथों पर कर्मचारियों की तैनाती की जानी है.

Posted By: Vijay Pandey