दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता है कि भारत के वैक्सीन निर्यात पर बैन लगाने से कोविड महामारी के खिलाफ जंग पर असर पड़ेगा। इसके लिए धनी देशों को आगे आना होगा तथा गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करना होगा ताकि वर्ल्ड के वैक्सीन अभियान के बड़े गैप को भरा जा सके।


टोक्यो (राॅयटर्स)। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन के निर्यात पर भारत की रोक की वजह से महामारी के खिलाफ लड़ाई प्रभावित होने का रिस्क है। उनका कहना है कि धनी राष्ट्रों को इस वैक्सीन गैप को भरने के लिए वैक्सीन साझा करना होगा।यूरोप : 27 देशों में पर्यटन खोलने की तैयारीगर्मी के मौसम में पर्यटन खोलने के लिए यूरोपीय यूनियन ने कोविड-19 सर्टिफिकेट पर एक मसौदा तैयार किया है ताकि उसके 27 देशों में टूरिज्म खोला जा सके। हंगरी में इस सप्ताह 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगने का लक्ष्य पूरा होने पर वहां बची हुई पाबंदियों में ढील दी जाएगी।अमेरिका : अर्जेंटीना में लागू होंगे लाॅकडाउन के कड़े प्रतिबंध


लैटिन अमेरिका को आने वाले सप्ताह में यूएस में निर्मित वैक्सीन मिलने जा रही है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि जल्दी ही यूएस की टाॅप एक्सपोर्ट संस्था वैक्सीन निर्यात करना शुरू कर देगी। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से लड़ने के लिए अर्जेंटीना ने कड़े लाॅकडाउन के उपाय लागू करेगा। पिछले सप्ताह यहां संक्रमण तथा उससे होने वाली मौतों में रिकाॅर्ड स्तर पर बढ़ोतरी की वजह से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। ओंटारियो को उम्मीद है कि वहां बाहर 10 लोगों तक के समारोह के आयोजन की इजाजत मिल सकती है। 14 जून के शुरुआती सप्ताह में 15 प्रतिशत की कार्यक्षमता के साथ गैर जरूरी खुदरा गतिविधियां चलाने की छूट मिल सकती है। ये छूट उन्हीं स्थानों पर मिलेगी जहां एक निश्चित आबादी को वैक्सीन लग चुकी होगी।एशिया प्रशांत : जापानी कंपनियां चाहती हैं रद या पोस्टपोन हो ओलंपिकशुक्रवार को जापान ने स्टेट इमर्जेंसी आगे बढ़ा दिया है ताकि ओकिनावा के दक्षिण द्वीप में संक्रमण के खिलाफ राहत पहुंचाया जा सके। जापान ने दो अन्य कोविड वैक्सीनों को मंजूरी दी है ताकि देश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जा सके। आस्ट्रेलिया ने देश में एमआरएनए वैक्सीन के उत्पादन के लिए दवा कंपिनयों को प्रस्ताव दिया है। दक्षिण कोरिया ने माॅडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ड्रग सेफ्टी मिनिस्टर किम गैंग लिप ने एक न्यूज कांफ्रेंस में कहा कि देश में वैक्सीन अभियान में तेजी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। राॅयटर्स के एक सर्वे में पाया गया है कि तकरीबन 70 प्रतिशत जापानी कंपनियां चाहती हैं कि ओलंपिक को रद कर दिया जाए या कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया जाए।मध्य पूर्व अफ्रीका : मिस्र ने पाबंदियों को मई तक बढ़ाया

- कीनिया की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि वह वैक्सीन निर्माता जाॅनसन एंड जाॅनसन से टीका उपलब्ध कराने को लेकर बात कर रहा है। भारत से एस्ट्राजेनेका की खेप पहुंचने में देरी को लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है।- मिस्र ने प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। मई के अंत तक दुकानें कम समय के लिए ही खुलती रहेंगी।मेडिकल डेवलपमेंट : भारतीय वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन कारगर- बायोएनटेक के सीईओ उगुर साहिनी ने कहा कि कोरोना वायरस के भारतीय वैरिएंट के संक्रमण के खिलाफ फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन 70 से 75 प्रतिशत तक प्रभावकारी है।- यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने स्वास्थ्य सेवा देने वालों से चीन की मेडिकल डिवाइस मेकर कंपनी ग्वांगडोंग हैउ द्वारा निर्मित कुछ सीरिंज तथा निडिल्स का इस्तेमाल न करने के लिए कहा है।आर्थिक असर : ब्रिटेन में रिटेल ब्रिकी में तेजी- वाॅल स्ट्रीट में तेजी के बाद शुक्रवार को एशियाई टेक तथा ग्रोथ शेयरों में तेजी आई। महंगाई डर तथा फेडरल रिजर्व द्वारा राहत की जल्द संभावना पर निवेशकों ने संतुलित प्रतिक्रिया दी है।

- इस वर्ष ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी। राॅयटर्स पोल में यह पाया गया है कि वैक्सीन अभियान के तेजी से चलने के कारण कारोबार दोबारा चालू हो सकेगा तथा भरोसा बढ़ेगा।- अप्रैल में ब्रिटिश खुदरा बिक्री में तेजी आई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लाॅकडाउन के बाद दुकानों के खुलने से नये कपड़ों की खरीद में जबरदस्त तेजी आई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh