यूरोप में कोविड में कमी को देखते हुए आयोजनों की प्लानिंग शुरू हो गई है। हालांकि इसके लिए कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करने की भी बात है। वहीं जापान में वैक्सीनेशन के बावजूद कोविड के संक्रमण की वजह से अस्पतालों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। वहीं जाॅनसन एंड जाॅनसन ने जापान में सिंगल डोज COVID वैक्सीन के लिए मंजूरी मांगी है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। कोविड-19 की नई लहर की वजह से संक्रमण के कारण जापान के दूसरे सबसे बड़े शहर के अस्पताल दबाव से जूझ रहे हैं। यह हाल तब है जब देश में टोक्यो ओलंपिक से पहले बुजुर्ग आबादी की वैक्सीनेशन के लिए दो बड़े टीका केंद्र खोले गए हैं।यूरोप : फ्रांस में डेली मरने वालों के आंकड़े सात महीने में सबसे कम


जर्मनी में इस गर्मी के दौरान आउटडोर कंसर्ट हो सकते हैं। इनमें भाग लेने वालों को कोविड-19 जांच करवानी होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि संक्रमण में कमी आई तो अगस्त के दौरान फुटबाॅल मैचों में फैन वापस आ सकते हैं। फ्रांस में कोविड-19 कांटैक्ट ट्रेसिंग एप देश की कुल आबादी के तकरीबन 25 प्रतिशत लोग डाउनलोड कर चुके हैं। रविवार को डेली करने वालों के आंकड़े सात महीने में सबसे कम रहे हैं। इंग्लैंड के 9 इलाकों में जहां कोविड-19 के संक्रमण की दर ज्यादा हैं, वहां न्यू सपोर्ट इनिशिएटिव शुरू किए जाएंगे। इन स्थानों पर सरकार के प्रयास से परीक्षण में इजाफा किया जाएगा तथा सेल्फ आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।अमेरिका : मेक्सिको में डेली डेथ के आंकड़े महामारी के दौरान एक साल में सबसे कम

मेक्सिको हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 50 नये मौत के मामले दर्ज किए हैं। यह आंकड़ा महामारी के एक वर्ष के दौरान सबसे कम है। कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 15 जून से पाबंदियों तथा कोविड-19 संबंधी फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील देगी। लेकिन लोगों को मास्क तथा चेहरा ढकने को लेकर सीडीसी गाइडलाइंस का पालन करना जारी रखना होगा।मेडिकल डेवपलमेंट : जाॅनसन एंड जाॅनसन ने जापान में सिंगल डोज वैक्सीन के लिए मांगी मंजूरी- जाॅनसन एंड जाॅनसन ने जापान में सिंगल डोज कोविड वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने कहा कि अप्रूवल मिलने के बाद वह अगले वर्ष 2022 की शुरुआत में वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर देगी।- यूएस सेंटर्स फाॅर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एडवाइजरी ग्रुप ने कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाने वाले कुछ टीनएजर्स तथा कम उम्र के वयस्कों को हृदय में सूजन की शिकायत आई है।- दक्षिण कोरियाई दवा निर्माता सैमसंग बायोलाॅजिक्स माॅडर्ना वैक्सीन के निर्माण के लिए राजी हो गई है।- एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की क्योर वैक को उम्मीद है कि उसके वैक्सीन को जून में जल्द से जल्द यूरोपीय मंजूरी मिल जाएगी। वह अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है।

आर्थिक प्रभाव : काम करने वाले लोगों की अमेरिका में कमी- एशियाई शेयर बाजारों में निवेशक सोमवार को काफी सतर्कता से सौदे कर रहे थे। अमेरिकी मुद्रास्फीति पर निवेशकों की नजर है। चीन द्वारा क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग तथा कारोबार पर शिकंजा कसने से लड़खड़ाए बिट क्वाइन ने अपने को स्थिर रखने की कोशिश की।- घरेलू मांग में जबरदस्त तेजी आने की वजह से मई के शुरुआत में अमेरिकी फैक्टरी गतिविधियाें में तेजी आई है। वहीं लंबित पड़े अधूरे उत्पादन के लिए कच्चे माल तथा लेबर की कमी को लेकर मैन्यूफैक्चरर अब भी संघर्ष कर रहे हैं।- फेडरल रिजर्व अधिकारियों तथा नये डलास फेड डाटा ने मई में नौकरी की उम्मीदों में कमी करनी शुरू कर दी है। कारोबारी अब भी काम करने के इच्छुक लोगों की खोज कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh