DEHRADUN : बेलगाम हो चुके ट्रैफिक को सुधारने की दिशा में पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा साथ ही चौक चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लाउडस्पीकर लगाया जाएगा। इस पहल की शुरूआत पटेलनगर व शहर कोतवाली एरिया के कुछ हिस्सों से होगी।

पटेल नगर से होगी शुरुआत

डीआईजी/एसएसपी पुष्पक ज्योति ने बताया कि आईएसबीटी से तहसील चौक के निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है। सर्वाधिक अतिक्रमण आईएसबीटी के साथ आढ़त बाजार में है। जिसे हटाने के लिए स्थानीय पुलिस को व्यापारियों से बात करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस को यह भी बताया गया कि सड़क किनारे लगी व्हाइट पट्टी को वह एमडीडीए के माध्यम से ठीक करवाए। आईएसबीटी, मंडी चौक, लालपुल, सहारनपुर चौक व प्रिंस चौक पर ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए लाउडस्पीकर लगाने जाएंगे।

Posted By: Inextlive