इंडिया की सेलफोन बनाने वाली कंपनी Lava International ने पहला Intel बेस्ड स्मार्टफोन Xolo X900 लांच किया है.


Rs 22,000 का Xolo X900 अभी तक का सबसे पहला एटम प्रोसेसर बेस्ड स्मार्टफोन है. पहली बार इस प्रोसेसर के बारे में जानकारी फरवरी में स्पेन में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दी गई थी. इंटेल इसी साल के आखिरी में मोटोरोला, लेनोवो और ऑरेंज के साथ पार्टनरशिप में और स्मार्टफोन्स की लांच प्लान कर रही है.इस फोन में इंटेल हाइपर-थ्रेडिंग टेकनोलॉजी के साथ इंटेल का एटम प्रोसेसर Z2460 और 1.6 Ghz की क्लॉक स्पीड है. इंटेल ऐसा क्लेम कर रहा है कि इस मोबाइल में वर्ल्ड का फास्टेस्ट प्रोसेसर है. इसका ग्राफिक और यूज़र इंटरफेस इंटेल के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है. इस मोबाइल पर आप फास्ट ब्राउज़िंग का फायदा उठा सकते हैं.
Xolo X900 HSPA+ और XMM 6260 इंटेल का प्लेटफार्म सपोर्ट करता है. ये फोन एंड्रोइड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट करता है और इसे आने वाले टाइम में एंड्रोइड आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड किया जा सकेगा.Lava Xolo X900 स्मार्टफोन में वीडियो चैट के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है. 4.03 इंच का एल सी डी डिस्प्ले, नियर फील्ड कम्यूनीकेशन (NFC), HDMI कनेकटिविटी और HD वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स इस मोबाइल की फीचर लिस्ट में शामिल हैं.


इस फोन को डिज़ाइन और डेवलप करने में इंटेल की बैंगलोर बेस्ड इंडियन इंजियरिंग टीम ने बहुत इम्पोर्टेंट रोल प्ले किया है.Lava Xolo X900 की लांच से इंटेल ने स्मार्टफोन के बिज़नेस में धमाकेदार एंट्री कर ली है.

Posted By: Surabhi Yadav