Hollywood actors Leonardo DiCaprio and Johnny Depp are the highest paid male actors in the business according to the Forbes Top.


इन्सेप्शन में सपने जीतने वाले स्पेशलिस्ट के रोल ने लियोनार्डो डि केप्रियो को हॉलीवुड का सबसे ज्यादा पे किया जाने वाला स्टार बना दिया है. एलिस इन वंडरलैंड स्टार जॉनी डेप को हटाकर लियो ने इस पोजिशन पर कब्जा किया है. 36 साल के लियो ने 2010 में 77 मिलियन यूएस डॉलर कमाए और अपने करियर में पहली बार फोब्र्स मैग्जीन की लिस्ट में टॉप पोजिशन पाई है.

इस बम्पर पेमेंट के पीछे है उनकी दो फिल्मों इन्सेप्शन और शटर आईलैंड को मिलने वाली बॉक्स ऑफिस सक्सेस जो कुल मिलाकर 1.1 बिलियन यूएस डॉलर के करीब है. बीते साल इस टेबल के टॉप पर थे जॉनी डेप जो इस बार 50 मिलियन यूएस डॉलर के साथ दूसरी पोजिशन पर खिसक गए हैं, वो भी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी सक्सेस एलिस इन वंडरलैंड में होने के बावजूद.

 लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया एडम सैंडलर ने जिन्होंने करीब 40 मिलियन यूएस डॉलर कमाए. चौथे नंबर पर हैं विल स्मिथ अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म मेन इन ब्लैक 3 की बदौलत. टॉम हैंक्स, जिनकी हालिया फिल्म लैरी क्राउन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी पांचवे नंबर हैं.

Posted By: Garima Shukla