एलजी ने कुछ ऐसे फ़्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण लॉन्च किए हैं जो एक होम चैट ऐप की मदद से बातचीत कर सकते हैं. ये ऐप बता देगा कि फ़्रिज वॉशिंग मशीन या कुकर जैसे उपकरण क्या कर रहे हैं.


टेक्स्ट चैट सर्विस की मदद से ये ऐप घर के बाहर होते भी आपको ये बताएगा कि आपके फ़्रिज में क्या-क्या है. यही नहीं, इस ऐप के ज़रिए एलजी कंपनी के अन्य उपकरणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है.अभी ऐसी सुविधा वाला ऐप दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध है लेकिन एलजी अमरीका और अन्य देशों में अपनी इस सेवा के विस्तार की योजना बना रही है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे प्रॉडक्ट केवल चुनिंदा उपभोक्ताओं को ही भाएंगे.'डेविज मर्फ़ी ग्रुप कंसल्टेंट' के प्रमुख तकनीकी विश्लेषक, क्रिस ग्रीन का कहना है, "मुझे पक्का विश्वास है कि आज से 10 साल बाद हमें इससे भी ज्यादा स्मार्ट उपकरणों की ज़रूरत होगी. लेकिन अभी ये परीक्षण के तौर पर उपलब्ध है."
वो कहते हैं, "ये कुछ ऐसा है जैसे फ़ोर्ड कंपनी कोई कंसेप्ट कार बनाने के बारे में सोच रही हो. अभी ये देखा जा रहा है कि यदि इसके लिए लोगों ने रुचि दिखाई तो क्या किया जा सकता है."फ़्रिज फोटोएलजी का होमचैट ऐप अपने यूज़र के साथ 'लाइन' के ज़रिए बात करता है. लाइन एशिया का लोकप्रिय चैट ऐप है. इसे सहज भाषा शैली को समझने के लिए तैयार किया गया है.


 इसी तरह ओवन को नुस्खे का सुझाव देने के लिए कहा जा सकता है. फिर इसे उसके हिसाब से उचित तापमान तैयार करने का निर्देश दिया जा सकता है.एलजी के अनुसार टेक्स्ट मैसेज स्मार्ट ऐप से नए स्तर की सुविधा पाई जा सकती है.लेकिन इस सुविधा के कम ख़तरे नहीं हैं.ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के इंटरनेट इंस्टीच्यूट के डॉक्टर जोस राइट चेतावनी देते हुए कहते हैं, "इससे घर के उपकरणों के हैक होने का ख़तरा बढ़ जाता है. यदि ऐसा होता है तो शरारत करने वालों को गंभीर मौके उपलब्ध हो सकते हैं."Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra