नेवल लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग करके इतिहास रचा है। डीआडीओ को यह एक बड़ी उपलब्धि मिली है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। नेवल लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) Mk1 शनिवार को भारत के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ। कमोडोर जयदीप मौलंकर ने यह मेडन लैंडिंग कराई। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ने 11 जनवरी, 2020 को सुबह 10.02 बजे आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक अरेस्टेड लैंडिंग कराई है। अरेस्टर वायर की मदद से इसकी लैंडिंग कराई गई है।

The Defence Research and Development Organisation (DRDO)-developed Light Combat Aircraft landed with the help of an arrester wire. Aeronautical Development Agency is working with the Navy to develop the fighter. https://t.co/hntcJP7BwR

— ANI (@ANI) January 11, 2020


यह एक बड़ी उपलब्धि
डीआरडीओ की एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने नेवी के साथ मिलकर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का निर्माण किया है। वहीं इस संबंध में भारतीय नौसेना के प्रवक्ता विवेक मधवाल ने आईएएनएस को बताया यह एक बड़ी उपलब्धि है। स्वदेशी रूप से विकसित आला तकनीकें जो डेक आधारित लड़ाकू अभियानों के लिए बेहतर साबित हुई हैं। स्वदेशी लड़ाकू विमान ने विमानवाहक पोत पर सक्सेज लैंडिंग की। उन्होंने कहा कि अब भारतीय नौसेना के लिए ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर के विकास और निर्माण का रास्ता बेहतर होगा।

Posted By: Shweta Mishra