GORAKHPUR : गोरखपुर जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर एक सचमुच दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बन गया है. इसे लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉडर्स में जगह दी गई है. फ्राइडे को एनईआर के जीएम केके अटल ने मीडिया के सामने इसके सर्टिफिकेट का अनावरण किया.


1,366.33 मीटर है प्लेटफार्म की लंबाई गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई रैंप के साथ 1,366.33 है। केके अटल का मानना है कि सर्टिफिकेट मिलने के बाद गोरखपुर जंक्शन का नाम बुलंदियों पर पहुंच गया है। इससे न सिर्फ स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के मान सम्मान में वृद्धि होगी, बल्कि इसने गोरखपुराइट्स को एक और पहचान दी है।खड्गपुर ने नाम था रिकॉर्ड गोरखपुर से पहले दुनिया से सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के रूप में पश्चिम बंगाल के खड्गपुर स्टेशन का नाम दर्ज था। 1366.33 मीटर प्लेटफॉर्म की लंबाई के साथ गोरखपुर ने 1072.5 मीटर लंबे खड्गपुर के प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।बस इसी का था इंतजार
सितंबर और अक्टूबर 2013 में गोरखपुर जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग का हुआ था। इसी दौरान इसके प्लेटफॉर्म नंबर वन की लंबाई बढ़ाई गई। उसी दिन से यह चर्चा थी कि यह विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा।

Posted By: Inextlive