बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव देखते हुए अपने पासे फेंकना शुरु कर दिया है। बिहार की महिलाओं का समर्थन पाने के लिए उन्‍होंने चुनाव जीतने पर प्रदेश में शराब बैन करने का वायदा किया है।


बैन हो जाएगी शराबबिहार सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं तक अपनी पहुंच बनाने के उद्देश्य से चुनाव जीतने की स्थिति में शराब बैन करने का वायदा कर दिया है। बिहार में महिलाएं काफी समय से यह मांग कर रही थीं कि प्रदेश में शराब बैन होनी चाहिए। इसलिए अब नीतीश कुमार ने यह मांग स्वीकार करने का वायदा देकर महिला वोटरों का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास किया है। समाज कल्याण विभाग के एक ग्राम वार्ता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सीएम ने कहा कि जब वह अगली बार सरकार बनाएंगे तो जरूर ही शराब को प्रतिबंधित कर देंगे। मुख्यमंत्री की ओर से यह वादा सुनकर वहां मौजूद महिलाएं खुश हो गईं। इसके साथ ही सीएम ने स्वयं सहायता समूह से डेढ़ करोड़ महिलाओं को जोड़े जाने की बात कही। सोशल मीडिया और नीतीश कुमार
सोशल मीडिया पर अपने पेज 'नीतीश कनेक्ट' पर आने वाले फीडबैक को लेकर बिहार सीएम सचेतता दिखा रहे हैं। इस पेज पर कुछ लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर सीएम ने बिहार वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तर की मीटिंग की। इस मीटिंग में नीतीश कुमार ने जनता की समस्याओं के हल ढूढ़ने की कोशिश की। मीटिंग में वाणिज्य कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव (वित्त) रवि मित्तल और प्रधान सचिव (वाणिज्य कर) सुजाता चतुर्वेदी शामिल हुईं। मीटिंग में यह फैसला किया गया कि दो लाख रुपये के करों के लिए D8 फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra