आज की जेनेरेशन के लिए शायद कामेडी का मतलब है एआईबी टीवीएफ और अगर और सॉफिस्‍टीकेटेड तरीके से कहें तो शायद वीर दास। ये वो नाम है जो इन दिनों यंग जेनेरेशन की जुबान पर चढ़े हुए हैं पर क्‍या आप को याद है कुछ बेहद खास बॉलीवुड कॉमेडियन जिन्‍होंने सालों तक कई पीढ़ियों को हंसाया है। जिनकी भूमिका पर पहले अमिताभ बच्‍चन और धर्मेंद्र जैसे लीड स्‍टार्स ने और फिर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्‍टार ने कब्‍जा कर लिया। आइये आपको याद दिलाते हैं ऐसे ही कुछ भूले बिसरे कॉमेडियंस के बारे में।

महमूद
बॉलीवुड के शायद पहले आधिकारिक कॉमेडियन महमूद एक गायक, फिल्म निर्देशक और निर्माता भी थे। उन्होंने बतौर हास्य कलाकार करीब 300 फिल्मों में काम किया। वे 15 बार बेस्ट कॉमेडियन के रूप में फिल्फेयर अवॉर्ड में नॉमिनेट हुए और चार बार विजेता भी रहे।

केश्टो मुखर्जी
जैसे ही आप केश्टो मुखर्जी का नाम लेते हैं आपकी आंखों के सामने बॉलीवुड में शराबी का रोल निभाते हिचकी लेते एक शख्स की तस्वीर आ जाती है। अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर और शाहरुख खान तक कई कामयाब कलाकारों ने शराबी का किरदार निभाने के लिए केश्टो से इंस्प्रेशन ली है।

जॉनी वॉकर
खुद सिर्फ चाय के शौकीन जॉनी वॉकर ऐसे एक्टर जिन्हें कॉमेडी में केश्टो से पहले शराबी का रोल निभाने के लिए याद किया जाता था। अपनी महीन मूंछों और चुहे जैसी आवाज के लिए पहचाने जाने वाले जॉनी अच्छे करेक्टर एक्टर भी थे।
भोजपुरी की ये 5 आयटम डांसर्स सनी लियोन को भी छोड़ देंगी पीछे

जॉनी लीवर
जॉनी लीवर करीब एक दशक तक बॉलीवुड की फिल्मों में कॉमेडी के आसमान पर छाये रहे। इसके साथ ही वे संभवत: भारत के पहले स्टैंडअप कॉमेडियन भी थे। उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में कॉमेडियन का रोल निभाया है। लीवर फिल्मों में आने पहले ही फिल्म कलाकारों के साथ बतौर कॉमेडियन टुअर्स पर जाते रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव
जॉनी लीवर की ही तरह राजू श्रीवास्तव ने अपना करियर कॉमेडी शोज से शुरू किया और एक कामयाब स्टैंडअप कॉमेडियन बनें। राजू के काम में मिमिक्री का भी बड़ा योगदान रहता था। टीवी पर लाफ्टर शोज के आने से उनके करियर को जबरदस्त पुश मिला।

जसपाल भट्टी
जसपाल भट्टी अपने कॉमेडी टीवी शो फ्लॉप शो से घर घर में मशहूर हुए। वे अपने सामाजिक राजनीतिक व्यंग के लिए काफी पसंद किए जाते थे। बाद में वे निर्माता, निर्देशक और एक्टर भी बने। भट्टी को उनके काम के लिए 2013 में पदम भूषण भी दिया गया।
इन बॉलीवुड सितारों से ज्यादा कमाते हैं कपिल शर्मा

लक्ष्मीकांत बेर्डे
मराठी फिल्मों में लक्ष्मीकांत बेर्डे को कॉमेडी  के सुपरस्टार का दर्जा हासिल था। उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यु किया और उसके बाद यहां भी एक जाना पहचाना चेहरा बन गए। बहुत कम उम्र में किडनी फेल हो जाने के कारण बेर्डे की मृत्यु हो गयी।

जगदीप
अपने पांच दशक लंबे करियर में जगदीप ने अनगिनत फिल्में की हैं। उनके फिल्म शोले के किरदार सूरमा भोपाली पर एक फिल्म भी बनी है। इन्होने कई फिल्मों में बेहतीर चरित्र भूमिकायें भी निभाई हैं। जगदीप के बेटे जावेद जाफरी एक हास्य कलाकार और बेहतरीन डांसर हैं।

पेंटल
फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएट पेंटल पहले एक्टिंग टीचर बनना चाहते थे। उन्होंने शुरूआत हास्य भूमिकाओं से की पर बाद में कई सफल गंभीर भूमिकायें भी निभाईं।
सिंघम' के हाथों पिटने वाला यह विलेन 7 भाषाएं बोलता

राजपाल यादव
अपने फेमस डायलॉग मंदिर का घंटा फेम राजपाल यादव को कॉमेडियन की इस समर्थ फेमिली का आखिरी सदस्य कहा जा सकता है। इसाके बाद फिल्मों में पूरी तौर पर कॉमेडी रोल के लिए किसी कलाकार को शामिल होते कम ही देखा गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth