बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए 62 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं महागठबंधन 173 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस चुनाव में 78 सीटों पर आगे चल रही आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है। 71 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर जेडीयू और सिर्फ 54 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी पर सिमटती नजर आ रही है।


महागठबंधन ने एनडीए को पछाड़ाजेडीयू 71 सीटों, आरजेडी 78 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 54 सीटों, एलजेपी 2 सीटों, हम 3 और आरएलएसपी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन ने 173 सीटों पर बढ़त बना कर एनडी को 62 सीटों पर समेट दिया है। अभी मतगणना जारी है। कुल 243 सीटों में से 243 सीटों के रुझान आ गए हैं।ऐसी है जानकारी इसके अलावा बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मतदान के बाद आ रहे तमाम एक्जिट पोल के नतीजों के कारण परिस्थितियां और रोचक हो गईं हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में 272 महिलाओं समेत 3,450 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है। इन्हें माना जा रहा है अहम
इस चुनाव में भाजपा नीत राजग के चेहरे के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेश किए जाने और इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वयं चुनाव प्रबंधन की कमान संभाले के कारण यह दोनों की प्रतिष्ठा और साख का सवाल है। दूसरी ओर पिछले लोकसभा चुनाव में करारी पराजय झेल चुके धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन के चेहरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी लालू प्रसाद के अस्तित्व के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।नीतीश और लालू भी रहे मौजूद


शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे दिन सात सकुर्लर रोड पर स्थित अपने सरकारी बंगले में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीतीश को शनिवार को अपने आवास पर कुछ लोगों से मुलाकात के अलावा अन्य किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होना था। उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी शनिवार को अपने आवास पर ही रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से मिलते रहे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh