प्रयागराज कुंभ में कई भाषाओं में लाइव म्यूजिकल कांसर्ट प्रोग्राम का आयोजन होगा। यह प्रोग्राम कुंभ समापन के दिन आयोजन होना है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ को लेकर सरकार बड़े स्तर पर कार्य कर रही है, जहां श्रद्धा की डुबकी के साथ श्रद्धालु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठायेंगे। इसी कड़ी में अगर सबकुछ सही रहा तो यूपी संस्कृति विभाग पहली बार कुंभ में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि पीपीपी के तहत डेप्थ ऑफ सिनेमा कंपनी के साथ मिलकर लाइव म्यूजिक कांसर्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के नामी-गिरामी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिस्सा लेंगे। यह कंसर्ट 4 मार्च यानि कुंभ के समापन के अवसर पर किया जाना है।यह हो सकते हैं शामिल


म्यूजिकल लाइव कांसर्ट में सिंगर कविता कृष्णमूर्ति, बांसुरीवादक पारसनाथ और म्यूजिक डायरेक्टर सत्या-मानिक-अफसर जैसे जाने माने लोग अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। कांसर्ट में राजस्थान, केरला, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र समेत करीब 11-12 प्रदेशों का गीत-संगीत होगा। वहीं कुंभ में 10 से 12 भाषाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,  जो कुंभ समापन को और भव्यता प्रदान करेंगे। कुंभ में विशेष- 14 जनवरी से शुरू होगा शाही स्नान- 11 से 12 प्रदेशों के कलाकार लेंगे भाग- 10 से 12 भाषाओं में होगा प्रोग्राम

विभाग की कोशिश है कि कुंभ में इंटरनेशनल लेवल के प्रोग्राम हों क्योंकि यहां देश-विदेश से लोग आते हैं। फिलहाल योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही इसपर फैसला हो जायेगा।-जितेंद्र कुमार, सचिव, संस्कृति विभाग

Posted By: Satyendra Kumar Singh