अगली बार जब आप घर में हों या ऑफिस में निन्जा रोबोट्स को जरूर खोजिए. ये रोबोट आपके बेडरुम में या आपकी टेबल के नीचे छुपे हो सकते हैं.


ये छुपकर रहने वाले रोबोट लोगों की निगाह से बच सकते हैं और इन्हें तैयार करने का मुख्य मकसद इनका डिफेंस मिशनों में हिस्सा लेना है.

छुपकर वार करने वाले विमान बना चुकी लॉकहीड मार्टिन कम्पनी इस तरह के रोबोट तैयार कर रही है. कम्पनी की इस प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर ब्रायन सैटरफील्ड का कहना है कि रिसर्च  का मुख्य मकसद रोबोट्स को इतना सक्षम बनाना है कि वे प्रभावकारी ढंग से डिफेंस वर्क कर सकें. उन्होंने  बताया कि ये रोबोट आसपास के इलाके का सेटेलाइट मैप बना सकेंगे. इससे रोबोट छुपने के लिए स्थान तलाश सकेंगे. इस रोबोट को अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन ये दिखने में एक रिमोट कंट्रोल कार जैसे होंगे. ये रोबोट लोगों के चलने की आवाज भी पहचान सकेंगे.

Posted By: Kushal Mishra