ब्लैकबेरी जैसी बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडा की जानीमानी कंपनी रिसर्च इन मोशन यानी रिम ने इंडियन मोबाइल फोन मार्केट में एक और धमाका कर दिया है.


दरअसल इस कंपनी ने इंडिया में सीडीएमए कस्टमर्स के लिए अपना नया डुअल स्क्रीन 'स्टाइल’ स्मार्टफोन पेश कर दिया है. खास बात यह है कि इस फोन को ऑपेन मार्केट में बेचा जाएगा. इससे पहले कंपनी ने इंडिया में लांच किए गए ब्लैकबेरी सीडीएमए फोन्स को टाटा टेली और रिलायंस कम्युनिकेशंस के कनेक्शन के साथ ही पेश किया गया था. रिम इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर फ्रेनी बावा ने कहा, 'यह फोन मल्टीमीडिया खूबियों वाला है जिसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इसके अलावा, इसमें 32 जीबी की एक्स्ट्रा स्टोरेज की क्षमता है.’ कंपनी को उम्मीद है कि अपने बेहतरीन लुक और फीचर्स के दम पर यह स्मार्टफोन लोगों को लुभाने में सफल रहेगा. हालांकि इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

Posted By: Kushal Mishra