गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों की मौत के बाद डॉक्‍टर कफील अहमद को सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया गया लेकिन जांच के बाद पता चला कि वो हीरो नहीं विलेन है। हम आप को कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड तो हुए पर वो पूरी तरह से फर्जी थे।

 

 

 डॉक्टर कफील अहमद

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत के बाद जिस डॉक्टर कफील अहमद को सोशल मीडिया ने रातों-रात हीरो बना दिया था उसे अब उसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉ कफील मोहम्मद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इन्सेफेलाइटिस डिपार्टमेंट के चीफ नोडल ऑफिसर हैं। वो मेडिकल कॉलेज से ज्यादा अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए जाने जाते हैं। वो अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराकर अपने निजी क्लीनिक पर इस्तेमाल किया करते हैं।

लालू प्रसाद यादव

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने एक फोटो को अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया जिसे यूजर्स फर्जी बता रहे हैं। लोगों को कहना है कि इसे फोटोशॉप से तैयार किया गया है। दरअसल भाजपा के विरुद्ध विपक्षी एकता का प्रदर्शन करते हुए लालू यादव की भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। इस रैली को सफल दिखाते हुए लालू यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर समर्थकों से भरे गांधी मैदान की फोटो शेयर की। जबकि वो फोटो पूरी तरह से फर्जी है।

 

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra