दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इलेक्ट्रीशियन प्लंबर घर में जाकर काम करने वाले अन्य श्रमिकों ने सोमवार को अपना काम करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की है।

नई दिल्ली (पीटीआई) लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवेश करने के बाद देश में कई जगहों पर कर्फ्यू में ढील दी गई है। वहीं, दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, घर में जाकर काम करने वाले अन्य श्रमिकों ने सोमवार को अपना काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद कई लोगों की नौकरी चली गई व काफी लोगों को अपना काम बंद करना पड़ा, जिसका सीधा प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ा। 20 साल से अधिक से एक बिजली मिस्त्री के रूप में काम करने वाले मनोज कोली ने कहा कि वे काम के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं और कुछ लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने का मतलब यह है कि स्थिति सामान्य हो रही है।

21 मार्च के बाद नहीं हुई कमाई

मनोज ने पीटीआई से कहा, 'मैंने 21 मार्च से एक भी रुपया नहीं कमाया है। तब तक काम करना मुश्किल हो जाएगा जब तक कि बिजली के तार और सॉकेट जैसे स्पेयर पार्ट्स बेचने वाली दुकानें नहीं खुल जातीं।' लॉकडाउन को कम से कम 17 मई तक दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। कई प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और कई शेष हैं।' यह घोषणा करते हुए कि दिल्ली को फिर से खोलने का समय आ गया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम कहा, 'तकनीशियनों, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक्स, सैनिटाइज वर्कर्स, कपड़े धोने और इस्त्री करने वाले लोगों को काम करने की अनुमति है।' कोरोना वायरस संकट हर किसी के लिए दर्दनाक रहा है, सबसे ज्यादा शायद मनोज जैसे लोगों के लिए जो अपने रोजमर्रा के काम पर निर्भर रहते हैं।

छह-सात लाख के बराबर है आकड़ा

इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस (आईएफटीयू) के राजेश कुमार के अनुसार, दिल्ली सरकार के पास प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और बढ़ई सहित असंगठित कुशल श्रमिकों की संख्या का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन यह छह-सात लाख के बराबर हो सकता है। आईएफटीयू जनरल सेक्रेटरी ने कहा, 'सरकार को लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले इन लोगों का रिकॉर्ड बनाना चाहिए है। यह समझा जा सकता है कि लॉकडाउन बढ़ाया गया है, लेकिन सरकार को राज्य में सभी प्रकार के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए भी तैयार होना चाहिए था।' वहीं, एक प्लंबर सुभाष मोहंती ने कहा कि वह आभारी है कि लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद वह दिल्ली सरकार के राशन खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा, ''पिछले एक महीने से कोई काम नहीं हुआ है। मुझे पिछले कुछ दिनों में काम के लिए कुछ कॉल आए, लेकिन मुझे उन्हें बंद करना पड़ा क्योंकि मेरे क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला है और मैं यहां से बाहर नहीं जा सकता।

Posted By: Mukul Kumar