लॉकडाउन के कारण देश के कई हिस्सों में फंसे हुए लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है। गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है।

नई दिल्ली (पीटीआई) केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए ट्रेन के इस्तेमाल की अनुमति अपने संबंधित राज्यों में दे दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एमएचए में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि फंसे हुए लोगों जैसे कि प्रवासी मजूदर, पर्यटक, तीर्थयात्री और छात्रों को अब ट्रेनों का उपयोग करके ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'राज्य और रेलवे बोर्ड इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे। वहीं, यह कहते हुए कि ट्रकों और लोड वाहकों की आवाजाही में कुछ समस्याएं पैदा हो रही हैं, श्रीवास्तव ने कहा कि एमएचए ने फिर से राज्यों को लिखा है कि खाली वाहनों सहित ट्रकों व लोड वाहकों के लिए कोई अलग पास की आवश्यकता नहीं है।

स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति

इसके अलावा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों व अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए रेल मंत्रालय (एमओआर) द्वारा विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि एमओआर गतिविधि के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों को नामित करेगा। भल्ला ने कहा, 'एमओआर टिकटों की बिक्री के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा और रेल स्टेशनों, प्लेटफार्मों और ट्रेनों के भीतर सोशल डिस्टैन्सिंग और अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करेगा।' इसके अलावा सोमवार से दिल्ली, मुंबई, अन्य शहरों और ग्रीन जोंस में परिवहन गतिविधि पर प्रतिबंध हटाने के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए एमएचए के नए दिशानिर्देशों का इंतजार करना चाहिए।

Posted By: Mukul Kumar