कोरोना वायरस और लाॅकडाउन को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की। इस दाैरान पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था और कोरोना के खिलाफ लड़ाई दोनों ही बहुत जरूरी है। चर्चा के दाैरान अधिकांश राज्यों के सीएम लाॅकडाउन बढ़ाने के समर्थन में रहे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस संक्रमण की देश में मौजूदा स्थिति और इसकी वजह से लगे लाॅकडाउन पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दाैरान पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था और कोरोना के खिलाफ लड़ाई दोनों ही बहुत जरूरी है। चर्चा के दाैरान अधिकांश राज्यों के सीएम लाॅकडाउन बढ़ाने के समर्थन में रहे। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी। पीएम ने कहा स्पष्ट ताैर पर कहा अर्थव्यवस्था और कोरोना के खिलाफ लड़ाई दोनों ही बहुत जरूरी है।

Most of the CMs said the way in which cases are increasing, there should be a cautious approach & PM should take a call on basis of observation of CMs. Most of the BJP-ruled states' CMs said that lockdown should be continued & economic activities be started slowly: Puducherry CM pic.twitter.com/fuY2o5uOIH

— ANI (@ANI) April 27, 2020सीएम बोले लाॅकडाउन अभी जारी रखा जाए

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मीटिंग के बाद पुदुचेरी के मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश सीएम ने कहा कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसमें सतर्क रुख होना चाहिए। पीएम को सीएम के अवलोकन के आधार पर निर्णय लेना चाहिए। भाजपा शासित राज्यों के अधिकांश सीएम ने कहा कि लाॅकडाउन जारी रखी जाए और आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाएं।

लॉकडाउन के पाॅजिटिव रिजल्ट मिले

वहीं मीटिंग में पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के पाॅजिटिव रिजल्ट मिले है। देश पिछले 1.5 महीनों में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में पीएम नरे्ंद्र मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव आने वाले महीनों में दिखाई देगा और मास्क और फेस कवर जीवन का हिस्सा होंगे। कोराेना के खिलाफ जंग में हमें अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

वर्चुअल मीट में मौजूद रहे ये मुख्यमंत्री

पीएम ने कहा राज्य प्रयास करके रेड जोन को ऑरेंज और फिर ग्रीन जोन में लाएं। मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल थे। वहीं मुख्यमंत्रियों में अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), पिनारयी विजयन (केरल), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), ईके पलानीस्वामी (तमिलनाडु), कोनार्ड संगमा (मेघालय) त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) और आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) शामिल थे।

सीएम संग पीएम की यह चौथी बातचीत

22 मार्च से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह चौथी बातचीत है जब उन्होंने कोरोना वायरस की स्थिति और महामारी को रोकने के लिए केंद्र व राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की। कोरोना की वजह से पीएम मोदी ने देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने 14 अप्रैल को 3 मई तक लॉकडाउन का और विस्तार किया था।

Posted By: Shweta Mishra