भारत देश वाकई विविधताओं का देश है। आपको पता है भारत में कुछ खूबसूरत जगह ऐसी हैं जिनकी कार्बन कॉपी भी भारत में हैं। अगर आपको इस बात पर विश्‍वास ना हो तो इस लिस्‍ट को देखकर हमको यकीन है कि आप हैरान रह जाएंगे।



पांगोंग लेक, जम्मू कश्मीर
पांगोंग लेक जम्मू कश्मीर में एक जगह है जो कि चंद्र ताल की कार्बन कॉपी हे। अगर इस बात पर आपको विश्वास ना हो तो तस्वीरों में खुद देख लें।

फूलों की घाटी, उत्तराखंड
जी हां उत्तराखंड की फूलों की घाटी दरअसल कास घाटी की तरह ही दिखती है। यही वजह है कि इसको कास घाटी का कार्बन कॉपी कहा जाता है।

क्लिफ टॉप क्लब, औली
क्लिफ टॉप क्लब इसलिए भी फेमस है क्योंकि ये खज्जियार का कार्बन कॉपी है। या फिर कह सकते है कि क्लिफ टॉप खज्जियार का कार्बन कॉपी है।

लाल किला, दिल्ली
लाल किला और आगरा का किला दोनों एक दूसरे के कॉपी लगते हैं।

ताज महल, आगरा
ताज महल जिसको प्यार का प्रतीक माना जाता है आगरा में है और इसका डुप्लीकेट औरंगाबाद में जो आपने तस्वीर में देखा।

मेहरानगढ़ किले
क्यों है ना मेहरानगढ़ किला और जैसलमेर का किला बिल्कुल एक जैसे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma