साल 2016 बॉलीवुड के लिए काफी खास रहा। शाहरुख-सलमान से लेकर आमिर तक सभी सुपरस्‍टार्स ने अपनी फिल्‍मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्‍मों के इतर बात की जाए तो बॉलीवुड जगत में कई विवाद भी सामने आए। सोशल मीडिया से लेकर टेलिविजन तक इनकी चर्चा खूब चली। तो आइए देखें कौन-कौन हैं वो विवाद...


2. 'ए दिल है मुश्किल' पड़ी संकट में :करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' से ज्यादा विवादित फिल्म इस साल कोई नहीं रही। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा उड़ी में हमला करने के बाद इस फिल्म का पूरी तरह से विरोध होने लगा। दरअसल फिल्म में एक पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी थे, ऐसे में लोगों ने फिल्म का बॉयकाट करना शुरु कर दिया। खासतौर पर महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। बाद में करन को आर्मी वेलफेयर फंड में पांच करोड़ रुपये देने की शर्त पर फिल्म रिलीज को मंजूरी मिली। लेकिन इस विवाद के चलते फवाद खान को भारत से बाहर जाना पड़ा।2016 में इन 5 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री


4. अमिताभ बच्चन का राष्ट्रगान विवाद :

2016 में कोलकाता में हुए वर्ल्ड टी-20 फाइनल मैच में अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाया था। वैसे इसमें कोई विवाद का विषय नहीं था लेकिन कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि बिग बी ने राष्ट्रगान गाने के लिए काफी बड़ी रकम ली थी। बाद में सौरव गांगुली ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अमिताभ ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए एक रुपया भी नहीं लिया। यही नहीं आने जाने व होटल में ठहरने का किराया भी अमिताभ ने खुद वहन किया।ये हैं 2016 के टॉप टेन बॉलीवुड ब्रेकअप्स6. सलमान खान का रेप बयान :बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान की फैन फालोइंग बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर सलमान एक बयान भी उल्टा देते हैं तो चर्चा का विषय बन जाता है। इस साल सलमान की सबसे बड़ी फिल्म 'सुल्तान' रिलीज हुई। फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान ने रेप विक्टिम को लेकर विवादित बयान दिया था। सलमान का कहना था, ' सुल्तान की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी थकावट होती थी, असल के पहलवानों से लड़ना पड़ता था। इसके बाद शरीर काफी दुखता था, यह दर्द ऐसा था जैसे रेप पीड़िता को होता है। बस फिर क्या था सलमान की खूब आलोचना हुई। 2016 में इन भारतीय दुल्हनों ने पेश की मिसाल7. ओमपुरी का विवादित बयान :

वेटरन एक्टर ओम पुरी उस वक्त मुश्किल में फंस गए थे जब उन्होंने शहीद जवानों को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। उड़ी हमले को लेकर एक टीवी प्रोग्राम में ओम पुरी ने कहा था कि, 'हम किसी को आर्मी में भर्ती होने का दबाव नहीं डालते' हालांकि बाद में ओम पुरी ने खुद शहीद के घर जाकर रोते हुए माफी मांगी थी।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari