खबर है कि सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट संघ ICC की ओर से अगले साल होने वाले महिलाओं के वर्ल्‍ड कप के लिए आयोजन स्‍थलों की घोषणा कर दी गई है। ये वर्ल्‍ड कप इंग्‍लैंड की मेजबानी में होगा। बताया गया है कि इसमें होने वाले मैच डर्बीशर ग्‍लूस्‍टेरशर लिसेस्‍टरशर लंदन और सॉमरसेट में खेले जाएंगे।

ऐसा होगा वर्ल्ड कप
इस वर्ल्ड कप के बारे में बताया गया है कि ये 26 जून से 23 जुलाई तक चलेगा। बता दें कि 1993 के बाद इंग्लैंड अब महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 1993 के विश्व कप में इंग्लैंड ने लार्ड्स में हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया था और वर्ल्ड कप जीत लिया था।
ICC की अध्यक्ष ने कहा ऐसा
इस बारे में जारी एक वक्तव्य में ICC की महिला क्रिकेट समिति की अध्यक्ष क्लेरे कोनोर ने कहा कि बीती गर्मियों में इंग्लैंड की मेजबानी के दौरान हुई महिलाओं की एशेज श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में जुटी भीड़ ने इस बात को साबित किया है कि इंग्लैंड में महिलाओं के क्रिकेट के प्रति खेल प्रेमियों के आकर्षण की कोई कमी नहीं है। बल्कि ये आकर्षण बढ़ा ही है। होवे में तो पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा था।
इंग्लैंड में महिला क्रिकेट है अपने सुनहरे दौर में
सिर्फ यही नहीं मीडिया और कारोबारी समूहों का ध्यान इस ओर और भी ज्यादा बढ़ा है। इस बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के इवेंट डायरेक्टर स्टीव एलवर्दी ने कहा कि इंग्लैंड में महिला क्रिकेट इस समय अपने सुनहरे दौर में है। यहां महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन से निश्चित तौर पर इस ओर खेल प्रेमियों का रुझान बढ़ेगा। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप सिंगल-लीग प्रारूप के तहत खेली जाएगी। इसमें हर टीम एकदूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma