हम आपको 20 ऐसे क्वेश्चंस दे रहे हैं जो पूरी तरह आपकी बीवी से रिलेटेड हैं. अगर 15 आंसर्स भी सही दे सके तो आपके दावे को सच मान लिया जाएगा. हां आपके आंसर सही हैं या गलत यह आपकी मिसेज ही तय करेंगी क्योंकि वही इस पेपर की एग्जामिनर हैं...


Total Q. 20    Time: 20 Minutes    Examinee: You    Examiner: Your wifeQ.1) आज शाम अगर उसे आप डिनर पर ले जाना चाहें तो उसकी पसंद की डिशेज क्या हो सकती हैं? Q.2) आपकी फ्रेंड की शादी में जाने के लिए वह कौन सी ड्रेस पहनना पसंद करेगी?Q.3) उसका फेवरिट कलर क्या है?    Q.4) अगर उसे फॉरेन कंट्री का टूर करने का मौका मिले तो वह कौन सी कंट्री चूज करेगी? Q.5) वो दो चीजें क्या हैं जिससे उसे बहुत तेज गुस्सा आता है?Q.6) आपसे सबसे ज्यादा वह किस चीज की उम्मीद करती है?Q.7) कौन सी चीजें उसे अपसेट कर देती हैं?Q.8) उसकी चार फेवरिट फिल्में कौन सी हैं?Q.9) उसका पसंदीदा गाना कौन सा है?Q.10) उसका फेवरिट एक्टर और एक्ट्रेसेज कौन से हैं?Q.11) उसकी फास्ट फ्रेंड का नाम क्या है?


Q.12) वह कौन है जिसका आपके घर आना उसे कतई पसंद नहीं आता?Q.13) उसका फेवरिट कलर क्या है?Q.14) आपकी किस शर्ट को वह पार्टी वियर के तौर पर सजेस्ट करती हैं?Q.15) आपका दिया हुआ कौन सा गिफ्ट उसे सबसे ज्यादा अच्छा लगेगा ?खाली स्पेस को फिल कीजिए Q.1) जब मैं .............. करता हूं तो वह बहुत नाराज और दुखी हो जाती है.

Q.2) उसका बर्थ डे ............को है.Q.3) अगर टीवी पर ..................प्रोग्राम आ रहा हो वह डिस्टर्बेंस बर्दाश्त नहीं करती है.Q.4) मैं जब भी........................करता हूं वह बहुत खुश हो जाती है.Q.5) ............................. पर मेरा पैसा खर्च करना वह बिल्कुल पसंद नहीं करती है.20 मिनट पूरे हो गए तो क्वेश्चन सॉल्व करना बंद कीजिए. अब अपना आंसरशीट अपनी मिसेज के पास ले जाइए. पांच मिनट वेट कीजिए. तो कितने माक्र्स मिले....Tip for you: अगर माक्र्स बहुत कम मिले हों तो मिसेज को सॉरी बोलिए और जिन क्वेश्चंस का आंसर्स आपने सही नहीं दिए हैं उनके सही आंसर्स आप उनसे जरूर पूछ लीजिए.

Posted By: Surabhi Yadav