1. क्या आप लव स्टोरीज, लव पोएम्स लिखना या पढऩा पसंद करते हैं?
a) हां, अकसर
b) लिखता नहीं, कभी-कभी पढ़ लेता हूं.
c) पता नहीं.

2. अपने डे्रसिंग स्टाइल में पार्टनर की  पसंद को कितनी प्रायोरिटी देते हैं?
a) उसकी च्वॉइस ही प्रिफर करते हैं.
b) जब उससे मिलने जाते हैं, तब.
c) अपनी पसंद को प्रिफरेंस देते हैं.

3. आपका पार्टनर फोन पर कोई रोमांटिक बात या स्पेशल मेमोरी शेयर कर रहा हो तो?Love meter
a) आप भी साथ में अपने इमोशन्स शेयर करते हैं
b) आप चुपचाप उन्हें सुनते हैं.
c) आप उन्हें चुप कराकर खुद की सुनाने लगते हैं

4. आप दोस्तों के बीच हैं और आपका पार्टनर उसी वक्त बात करना चाहता है.  
a) दोस्तों से सॉरी बोलकर आप उसे सफिशिएंट टाइम देते हैं
b) वहीं पर ही कुछ मिनट्स बात कर
लेते हैं.
c) कॉल यू लेटर मैसेज दे देते हैं.

5. शॉपिंग के दौरान आपके  मूवमेंट्स कैसे होते हैं?
a) आपको उसके साथ चलना अच्छा
लगता है.
b) पार्टनर थोड़ा सा आगे रहता है.
c) आपका ज्यादा ध्यान प्रोडक्ट्स और क्राउड पर होता है.

6. क्या बे्रेकअप के बाद भी आपनेे अपने त्रस्न/क्चस्न की फोटो को अपने पास रखा है?

a) हां, उसकी एक-दो पिक आज भी हंै.
b) सभी डिलीट कर दी
c) उसकी फोटो रखने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.
 
7. क्या आप अपनी फीलिंग्स अपने पार्टनर से शेयर करते हैं?

a) हां, अकसर
b) कभी-कभी
c) शायद ही कभी

8. रोमांस आपकी नजर में क्या है?
a) लांग टर्म लव रिलेशनशिप के लिए जरूरी फीलिंग्स
b) अच्छा वक्त गुजारने के लिए       
जरूरी चीज
c) कभी सोचा नहीं

9. अगर आप साथ में डिनर कर रहे हैं तो कैसी बातें होती हैं?
a) जो आपके पार्टनर को पसंद है
b) अपनी फ्यूचर प्लानिंग्स और लाइफ सेटेलमेंट्स पर
c) कॉलेज या ऑफिस की बातें ज्यादा
होती हैं

10. आपका पार्टनर कैसा गिफ्ट देता है?
a) वो चीज जो जिसका आपने बातों ही बातों में कभी जिक्र किया हो
b) कोई महंगी डे्रस या ज्वेलरी आइटम
c) कुछ भी देने से चलेगा

11. जब भी बात शादी की आती है तो कितना इंटरेस्ट लेते हैं?
a) बहुत ज्यादा, फैमिली से मिलना
चाहते हैं
b) सेविंग्स के बाद शादी करना चाहते हैं
c) शादी एक रिस्पॉन्सिबिलिटी है जितनी देर से आए उतना ठीक, ऐसा मानते हैं

12. झगड़े को आप कैसे टैकल करते हैं?
a) गलती होती है तो सॉरी बोलने में देर नहीं करते.
b) आप उन्हें अपनी सिचुएशन बताते हैं और मना ले जाते हैं
c) आप भी अपना टेम्परामेंट खो देते हैं

13. दूसरी सिटी में रह रहे अपने पार्टनर को कितना स्पेस देते हैं?
a) गुड मॉर्निंग कॉल जरूरी है  
b) ज्यादा बात एसएमएस के जरिए होती है
c) दिन में एक या दो बार

14. आपकी त्रस्न/क्चस्न में अगर कोई बैड हैबिट है तो आप उसे कैसे डील करेंगे?
a) पेशेंस के साथ उस आदत को छुड़ाने की कोशिश करते हैं
b) कुछ दिन तक उन्हें समझाएंगे लेकिन फिर खुद ही भूल जाएंगे
c) उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, सबकी अपनी लाइफ है

15. अगर आपके ड्रीम पार्टनर से प्रेजेंट पार्टनर हू-ब-हू मैच नहीं करता है तो?
a) कॉम्प्रोमाइज कर लेंगे और उसे ही ड्रीम पार्टनर के खाके में फिट कर लेंगे
b) उसमें कुछ चेंजेंस लाने को कहेंगे
c) कहने के बावजूद भी पर्सनालिटी में चेंजेस नहीं करते हैं

Questionnaire is created by psychiatrist Dr.Harjeet Singh, Lucknow.


Your scorecard

  • अगर आपके ज्यादातर ऑप्शंस a) हैं. तो आप पूरी तरह से रोमैंटिक हैं. अपने रोमांस को बनाए रखिए.
  • अगर आपके ज्यादातर ऑप्शंस b) हैं. आप रोमैंटिक होने के मामले में एवरेज हैं. भले ही किसी ने आपको बोरिंग ना कहा हो पर आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
  • अगर आपके ज्यादातर ऑप्शंस c) हैं. आपको अपना रोमांस फैक्टर और बढ़ाने की जरूरत है...ऑल द बेस्ट


अगर लव मीटर पर रिजल्ट आपके फेवर में नहीं है तो lifestyle के relationship section में जाकर, दूसरे articles को पढ़कर जानिए खुद में रोमांस फैक्टर बढ़ाने के टिप्स.  नीचे दिए गया article का link भी काफी मदद करेगा आपकी.

Click on romance
http://goo.gl/2I1z6