क्या आप रोमांटिक हैं?

A. मुझे रोमांस बहुत पसंद है. मैं हमेशा अपने ड्रीम ब्वॉय/ड्रीम गर्ल के बारे में सोचता रहता/रहती हूं.

B. हां, थोड़ा बहुत रोमांस तो मुझे पसंद है पर मुझे लगता है कि इसका भी एक सही टाइम होता है.

जब आप डेट पर होते हैं तो जनरली...

A. अपने पार्टनर की आंखों में देखते रहते हैं और उसके साथ अपने फ्यूचर के बारे में सोचते हैं.

B. उसके साथ चैट करते हैं और उसे बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करते हैं.

जिसे आप लाइक करते हैं अगर वह आपको पूरे दिन कॉल नहीं करता है तो...

A. सारा दिन परेशान रहते हैं और

सोचते हैं कि शायद आपने उसे खो दिया है.

B. इस बात पर इतना ध्यान नहीं देते और वह बिजी होगा यह सोचकर बात को इग्नोर कर देते हैं.

जब आप अपने ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप करते हैं तो आपका नेक्स्ट स्टेप होता है...

A. कुछ देर के लिए रोते हैं और किसी ऐसे पर्सन को कॉल करते हैं जो आपमें इंटरेस्टेड था या है.

B. आप किसी हॉबी में खुद को इंवॉल्व कर लेते हैं. अकेले या फ्रेंड्स के साथ कुछ टाइम स्पेंड करते हैं.

अगर आप कुछ फ्रेंड के साथ बाहर हों और आपको अपने बेस्ट फ्रेंड का फ्रेंड पसंद आ जाता है तो...

A. आप अपने फ्रेंड से बार-बार उसके बारे में पूछते रहते हैं और उसके बारे में अपडेट्स लेना नहीं भूलते.

B. आप उसके बारे में पूछते तो हैं पर

फिर दूसरे टॉपिक्स पर बात करने लगते हैं.

If most of your answers are A

अगर आपके ज्यादातर आंसर्स ए में हैं तो इस बात के चांसेज ज्यादा हैं कि आपको बहुत जल्द प्यार हो जाता है लेकिन इसके पॉजिटिव और निगेटिव दोनों ही इफेक्ट्स हो सकते हैं. जानिए कैसे...

Positive:  आप हमेशा प्यार में रहना चाहते हैं. आप हमेशा किसी का साथ चाहते हैं ताकि आप इमोशनली कंफर्टेबल फील कर सकें. ऐसे में आपके पास कई ऑप्शंस होते है जिससे आप सही डिसीजंस ले सकते हैं.

Negative: लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो इस बात की पॉसिबिलिटी भी बढ़ जाएगी कि आपको अपना ड्रीम पार्टनर ना मिले क्योंकि आप बहुत से लोगों की कंपनी में रहते हैं. किसी को लेकर बहुत जल्दी अपनी राय बनाने से बचना चाहिए. सही पार्टनर चाहते हैं तो जरूरी है कि सभी को उस नजर से ना देखा जाए और पहले उसे अच्छी तरह से परख लिया जाए.  ऐसे में ये भी हो सकता है कि जिसे आप प्यार समझ रहे हों, वो प्यार हो ही ना.

If most of your answers are B

अगर आपके ज्यादातर आंसर्स बी में हैं तो इसका मतलब है कि आप बहुत प्रैक्टिकल हैं और आप जल्दी प्यार-व्यार के चक्कर में नहीं पड़ते. आइए जानते हैं इसके पॉजिटिव और निगेटिव इफेक्ट्स.

Positive: यह एक अच्छी आदत है कि आप हर किसी में अपना ड्रीम पार्टनर नहीं ढूंढ़ते. ऐसे में जब आपको कोई इंसान वाकई में अच्छा लगेगा तो उसके लिए आपकी फीलिंग्स एकदम सच होंगी और आपका रिलेशन स्टांन्ग बनेगा.

Negative: आप किसी में इंटरेस्ट ही नहीं लेते इसी वजह से आप इसके लिए कोई एफर्ट भी नहीं करते. ये आपके लिए प्रोब्लम भी बन सकती है क्योंकि हो सकता है कि इस वजह से आपको अपना ड्रीम पार्टनर भी ना मिले. हो सकता है कि कोई बहुत अच्छा हो जो आपके आस-पास हो और आप उसे पहचान ना पा रहे हों.  आपके पास कम ऑप्शंस होते हैं इसलिए आपको थोड़ा सा अलर्ट रहने की जरूरत होगी.

हर आदत के पॉजिटिव और निगेटिव एस्पेक्ट्स होते हैं. प्यार सभी को होता है पर ये जरूरी है कि हमें सही इंसान से प्यार हो. वो आपकी और आप उसकी फीलिंग की कद्र करें. अगर हम बिना सोचे समझे किसी को दिल दे बैठेंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब हमें पछताना होगा. लेकिन हां अगर सब कुछ ठीक है तो अपनी फीलिंग व्यक्त करने में देर भी नहीं करनी चाहिए.

डॉ. उन्नति कुमार,

रिलेशनशिप एक्सपर्ट