ATM में कूड़ा डालि‍ए और पैसा पाइए...वाली बात पढ़कर हो सकता आप भी हैरान हो रहे हों। सोच रहे हों क‍ि ऐसा कैसे हो सकता है। कूडे के बदले एटीएम से पैसे कैसे म‍िलेंगे। इतना ही नहीं यह भी सोच रहे होंगे क‍िस कूड़े के कितने पैसे म‍िलेंगे। खैर इन सवालों का उठना लाजि‍मी भी है। ऐसे में आइए यहां पढ़ें मन में उठते हर सवाल का जवाब और 'स्वच्छ भारत अभियान' के ल‍िए शुरू हुई इस अनोखी पहल के बारे में...


लखनऊ में 10 जगहों पर स्थापित होंगे मशीनेंप्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत को लेकर राज्य सरकारें काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश में इसका एक बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। राजधानी लखनऊ में योगी सरकार तेजी से ये गारबेज एटीएम लगवा रही है। शहर में ऐसी मशीनों की स्थापना 10 जगहों पर की जानी है। हजरतगंज और 1090 चौराहे पर हैं ये एटीएमहाल ही में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने दो गाबरेज एटीएम का लोकार्पण किया। इस खास मौके पर उनका कहना था कि स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी मे यह एक बड़ा और सराहनीय कदम है। इससे शहर में बड़ी मात्रा में कूड़े का निस्तारण होगा। लखनऊ में हजरतगंज और 1090 चौराहे के समीप ये मशीनें लगी हैं। ये गारबेज एटीएम इस तरह से होंगे संचालित
ऐसे में एटीएम में प्रवेश करने पर वहां लगी मशीन की स्क्रीन को शुरू करना होगा। फिर उसमें मोबाइल नंबर डालने पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद यहां पर स्क्रीन पर स्टेप बाई स्टेप हर जानकारी देनी होगी। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए एप भी लोड करना होगा। इसके बाद फिर ई-वॉलेट मे पैसा आ जाएगा।


इस तरह का कूड़ा होगा इस्तेमाल मिलेंगे पैसेगारबेज एटीएम से लोगों को एक अच्छी आमदनी होगी। इस एटीएम से व्यवसायिक एव मार्केट एरिया मे कूड़े-प्लास्टिक के बोतल, कैन, रैपर व फलों के छिलके आदि का निस्तारण आसानी से हो जाएगा। इस मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रुपया और वहीं कांच की बोतल के लिए दो रुपये मिलेंगे। 6000 रुपये प्रतिमाह की दर से मिलेगा किरायामशीन में 200 मीटर की रेंज तक की फ्री वाई-फाई सुविधा होगी। मशीन में लगे आधार कार्ड रीडर से कूड़ा फेकने वाले की पहचान होगी। इससे पानी का बिल, मोबाइल बिल का भी भुगतान किया जा सकेगा। नगर निगम इन मशीनों को लगाने के बदले में प्रति मशीन 6000 रुपये प्रतिमाह की दर से किराया देगा।

Propose Day: इन 5 तरीकों से करेंगे प्रपोज तो 95% मिलेगा हां में जवाब

Posted By: Shweta Mishra