अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के हिस्ट्री प्रोफेसर ने देशभर के मदरसों को समलैंगिकता का अड्डा बताकर विवाद पैदा कर दिया है. प्रोफेसर ने ऐसा वॉट्सएप चैट के दौरान कहा जिससे वह बाद में मुकर गए.


समलैंगिकता के अड्डे हैं मदरसेअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिस्ट्री प्रोफेसर वसीम रजा ने देशभर में चल रहे मदरसों को समलैंगिकता के अड्डे बोलकर विवाद मोल ले लिया है. वॉट्सएप चैट पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए रजा ने कहा कि देश भर में चल रहे मदरसों को बंद कर देना चाहिए. यह मदरसे कुछ और नहीं बल्कि समलैंगिकता और भी कई अन्य बुरे कामों के अड्डे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अगर मुस्लिम युवाओं को मुख्यधारा में लाना है तो जरूरी है कि यह मदरसे खत्म किए जाएं. इन मदरसों में मौलवी बच्चों के साथ बहुत ही बुरे काम करते हैं. फिर पलटे प्रोफेसर
प्रोफेसर वसीम रजा के बयान पर विवाद उठना लाजमी था. लेकिन विवाद को देखते ही प्रोफेसर रजा ने यू टर्न ले लिया. उन्होंने कहा कि उनका फोन हैक कर लिया गया था और उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अपने फोन में वॉट्सएप के ग्रुप को भी डिलीट कर दिया है. इसके बाद उन्होंने ग्रुप को ब्लॉक कर दिया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra