उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की हत्या के विरोध में महाराष्ट्र में तीन सत्तारूढ़ दलों द्वारा बुलाए गए महाराष्ट्र बंद के मद्देनजर यहां कुछ स्थानों पर पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। पथराव के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट की बस सेवाएं मुंबई में बंद कर दी गईं हैं।

मुंबई (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की हत्या के विरोध में तीन सत्तारूढ़ दलों द्वारा आज सोमवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वाहन किया गया है। इसके मद्देनजर यहां कुछ स्थानों पर पथराव की घटनाओं के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं सोमवार को मुंबई में बंद कर दी गईं। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सुबह-सुबह धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास लीज पर ली गई एक बस सहित नौ बसें क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं। सत्तारूढ़ शिवसेना से संबद्ध बेस्ट कामगार सेना के नेता सुहास सामंत ने रविवार को एक वीडियो क्लिप में सभी बेस्ट कर्मचारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की।

Maharashtra: Commuters face problems in Mumbai due to bandh called by Congress-Shiv Sena-NCP alliance against the Lakhimpur Kheri violence
"I have to go to my office and I am waiting for the bus here for the last half an hour," says a commuter pic.twitter.com/rgKHZJTjKP

— ANI (@ANI) October 11, 2021

महाबंद के दाैरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री हो रही
बेस्ट बसें और कई पारंपरिक 'काली-पीली कैब' सड़कों से दूर रहीं, स्थानीय ट्रेनों से आने-जाने के लिए उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ थी, जो निर्धारित समय के अनुसार चल रही थी। इस संबंध में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में तीनों सहयोगी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने लोगों से किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आधी रात से शुरू हुए बंद का पूरे दिल से समर्थन करने की अपील की है। सुबह के समय, मुंबई और आसपास के इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री में लगे लोगों को छोड़कर, दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दाैरान फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने कहा कि उन्होंने बंद के समर्थन में दुकानों को आधे दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है।
'किसान विरोधी' नीतियों के खिलाफ लोगों को जगाना जरूरी
वीरेन शाह ने कहा, "दुकानें शाम चार बजे से फिर से खुलेंगी।" शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सोमवार के बंद में पूरी ताकत से हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 'किसान विरोधी' नीतियों के खिलाफ लोगों को जगाना जरूरी है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों की चपेट में आने से किसानों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इन वाहनों में सवार कुछ लोगों की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बीते शनिवार रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर की हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

Posted By: Shweta Mishra