राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री गणेश नाइक इस सप्ताह भारतीय जनता पार्टी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल के अंत में राज्‍य में विधानसभा चुनाव होने हैं।


मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने भी इसकी पुष्टि की है। भंडारी ने कहा 'न केवल गणेश नाइक बल्कि कई अन्य नेता हमारे संपर्क में हैं। वे निकट भविष्य में बीजेपी में शामिल होंगे। सभी जानते हैं कि बीजेपी ही वह पार्टी है, जहां हर राजनेता अपना भविष्य देख सकता है, इसलिए वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।' Haryana Assembly Elections: हुड्डा, मायावती के बीच मुलाकात से हरियाणा में कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन की अटकलेंसीएम की मौजूदगी में होंगे शामिल
एक सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 11 सितंबर को गणेश नाइक बीजेपी में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, नाइक नवी मुंबई नगर निगम के 50 सहयोगियों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री, नाइक के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं क्योंकि उनके बेटे, संदीप नाइक इस साल जुलाई में पार्टी में शामिल हुए थे। अब तक कम से कम अन्य दलों के 20 विपक्षी नेताओं ने बीजेपी और शिवसेना का दामन थामा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होने की संभावना है।

Posted By: Shweta Mishra