- छात्रसंघ चुनाव में दबदबा बनाने के लिए की जा रही है फायरिंग

- पुलिस ने फायरिंग करने वालों की तलाश की शुरू

मेरठ : मेरठ कालेज में छात्रों के दो गुटों के वर्चस्व व छात्रसंघ चुनाव में दबदबा बनाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके चलते कालेज में भगदड़ मच गई। आनन फानन में कालेज बंद करवा दिया गया। मौके पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। लालकुर्ती थाने में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि फायरिंग करने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

ये है मामला

मेरठ कालेज में फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे छात्रों के एक गुट के आठ सात युवकों ने मेरठ कालेज पार्किंग के पास दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। गोली की आवाज से कालेज में भगदड़ मच गई। आनन फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग करने वाले फरार हो गए। लालकुर्ती थाने में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया।

----

फायरिंग करके दहशत फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कॉलेज में होने वाले छात्र संघ के चुनावी माहौल को देखते हुए फायरिंग की जा रही है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

-मंजिल सैनी, एसएसपी

Posted By: Inextlive