जब से लोगों को हर दिन 1GB इंटरनेट डाटा मिलना शुरू हुआ है तब से स्मार्टफोन में कितनी भी ज्यादा इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी मौजूद हो तब भी लोग स्टोरेज कब होने की प्रॉब्लम को लेकर झल्‍लाते नजर आते हैं। अब ऐसे में क्या करें। जो जनाब ऐसा है कि गूगल की एक नई ऐप यूज़ करके देखिए जो बिना पैसे के आपकी फोन की स्टोरेज बढ़ा देगी और फिर आपका फोन फुल स्पीड में दौड़ेगा।

कितने काम की है गूगल Files Go

यूं तो आजकल स्मार्टफोन में 16GB और 32 जीबी स्टोरेज आम बात हो गई है और अब तो 64 और 128 GB इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन भी बाजार में आ गए हैं। हालांकि वो काफी महंगे हैं इसलिए सब की पहुंच में नहीं है। दूसरी ओर 16 या 32 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन यूज़र आजकल फोन की स्टोरेज कम होने और उसके कारण फोन की स्पीड कम पड़ जाने से परेशान दिखाई देते हैं। अगर फोन की मेमोरी फुल हो जाए तो फोन बहुत स्लो हो जाता है। कभी-कभी हैंग होने लगता है। अब इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आया है Google। इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। स्मार्टफोंस की इंटर्नल स्टोरेज को खाली रखने और बेकार की जंक फाइलों को और कॉपी फाइलों को हटाने के लिए गूगल ने नई ऐप लॉन्च की है जिसका नाम है Files Go। यह ऐप आपकी गैजेट जिंदगी आसान बना देगी।

 

बड़ी आसानी से हैक हो सकता है आपका FB अकाउंट! एक भारतीय ने खोज निकाली है Facebook की बड़ी खामी

Posted By: Chandramohan Mishra