भारत में लंबे विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इसी बीच संजय लीला भंसाली के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म को 'मलेशिया' में बैन कर दिया गया है।


मलेशिया में फिल्म बैनदरअसल, मलेशिया में इस्लामिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को बैन करने का फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां कहा जा रहा है फिल्म में जिस तरह से अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को पेश किया गया है, वह मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है। मलेशिया के बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जाम्बेरी अब्दुल अजीज ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि मुस्लिम बहुल देश मलयेशिया में फिल्म की स्टोरीलाइन चिंता का विषय है।मुस्लिम भावनाओं को प्रभावित करने वाली फिल्म


उन्होंने कहा कि 'फिल्म की स्टोरीलाइन इस्लामिक भावनाओं को प्रभावित करती है। यह मलयेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में चिंता की बात है।' इस बात से जाहिर हो गया है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' अब भावनाओं को आहत करने के चलते मलेशिया में भी काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरेगी।

भारत में फिल्म को लेकर विवाद

गौरतलब है कि भारत में करणी सेना ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। सेना का भी यही कहना था कि यह फिल्म राजपूत समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है। इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ काफी दिनों तक विरोध किया गया, लेकन कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म को आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज कर दिया गया।

Posted By: Mukul Kumar