चीन में एक आदमी को घर पर बवासीर का ऑपरेशन करना मंहगा पड़ गया। ऑपरेशन के दौरान चाकू उसके पीछे घुस गया। जिसके बाद खून बहना शुरु हो गया। तभी उसके कुछ साथियों ने उसे हॉस्‍पिटल में एडमिट करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घर पर ही पाइल्स निकालने लगा
रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना के होंगझोउ में रहने वाले 50 वर्षीय यान के मलद्वार में चाकू घुसने से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा है। बताते हैं कि यान बवासीर से पीड़ित हैं और वह घर पर ही खुद पाइल्स निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने 6 इंच के चाकू का इस्तेमाल किया लेकिन अचानक ही चाकू उनके मलद्वार में घुस गया। तभी आसपास रहने वाले उनके साथियों ने यान के दर्द से करहाने की आवाज सुनी। जिसके बाद उन्हें ईस्टन चाइना के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर रुन रुन शा के मुताबिक, यान के पीछे से चाकू को निकाल लिया गया है लेकिन उनके शरीर में पाइल्स नहीं मिला है।

बहने लगा खून
यान होंगझोउ के एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं। और उन्हें पिछले 10 सालों से बवासीर की समस्या है। जब यह दर्द असहनीय हो गया तो उन्होंने खुद ही इसका ऑपरेशन करने का विचार बनाया। यॉन का कहना है कि, उन्होंने शीशा सामने रखकर यह ऑपरेशन किया था। लेकिन अचानक वह अपना बैलेंस खो बैठे और ब्लेड के ऊपर बैठ गए जिससे कि वह अंदर घुस गया। फिलहाल डॉक्टरों ने इमरजेंसी रूम में ले जाकर यान का इलाज किया। और खकू को बाहर निकाल लिया गया है। अब खतरे की कोई बात नहीं है।

बवासीर कहीं धोखा तो नहीं

यॉन का इलाज कर रहे सर्जन ने बताया कि यान को बवासीर नहीं है। उनके मलद्वार और एनस को अच्छी तरह से ट्रेस किया गया लेकिन कहीं भी पाइल्स नहीं मिला है। हालांकि डॉक्टर्स यह भी कह रहे कि, यान को कोई मानसिक बीमारी हो सकती है जिसकी वजह से उसे बवासीर का धोखा हो रहा।
Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari