कोरोना वायरस के बीच सार्वजनिक स्थल पर थूकना मना है। दिल्ली में इस नियम का पालन नहीं करने पर दो युवकों में लड़ाई है जिसमें एक की मौत हो गई।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोविड ​​-19 महामारी के प्रकोप के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध है। ऐसे में शहर में दो युवकों के बीच थूकने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स की जान चली गई। पुलिस ने कहा कि थूकने के दौरान दो लोगों के बीच हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात 29 वर्षीय नेटवर्क इंजीनियर प्रवीण कहीं जा रहे थे, रास्ते में उनकी अंकित नाम के ड्राइवर के साथ थूकने को लेकर कहा-सुनी होने लगी।बुधवार रात का है मामला


बातचीत की ये लड़ाई मारपीट में बदल गई और दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस के मुताबिक, 'शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में झगड़े के बारे में बुधवार को रात 8.30 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी। पता चला कि अंकित और प्रवीन में झगड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल पाया उन्हें पीसीआर वैन द्वारा आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।'अस्पताल पहुंचे शख्स ने दम तोड़ा

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा, 'प्रवीण के बाएं हाथ और पीठ के निचले हिस्से और ऊपरी पीठ पर चोट आई जबकि अंकित के बाईं बगल और छाती पर चोटें आईं थी। हालांकि दोनों का इलाज चल रहा था मगर अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अंकित ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari