उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी युवक मुंबई से गिरफ्तार हुआ है। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने उसे आगे की कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया है।

मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाले मामले में जांच एजेंसियां अलर्ट हैं। यूपी से महाराष्ट्र तक इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दाैरान महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कहा कि कथित ताैर पर नासिक के एक 20 वर्षीय व्यक्ति ने बम विस्फोट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा दी गई सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक के उस युवक को गिरफ्तार किया, जिसने धमकी भरा कॉल करना स्वीकार किया है। ऐसे में उसे आगे की कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है।

सीएम पर हमला करने की धमकी से हड़कंप मच गया

बीते गुरुवार 22 मई देर रात यूपी 112 के व्हाटसएप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बम से हमला करने की धमकी आने से हड़कंप मच गया। शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले के खिलाफ प्रदेश की राजधानी में एफआई दर्ज कराई। इसके साथ ही जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी उसकी पड़ताल शुरू कर दी। इस दाैरान महाराष्ट्र में आरोपी की मिली लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने वहां उसकी पड़ताल शुरू कर दी थी।

Posted By: Shweta Mishra